पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आंगनबाड़ी में बच्चों को वितरित किया जाने वाला दलिया, दाल व चांवल ग्राम खैरी अधारताल स्थित सिडाना डेयरी में उतारा जाता रहा. अधारताल थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने सिडाना डेयरी में दबिश देकर भारी मात्रा में अनाज बरामद किया है. पुलिस ने मामले में अभिषेक सेन, अनिल ठाकुर को हिरासत में लिया है, वहीं डेयरी संचालक गोलू सिडाना, रोशन पटैल को पकडऩे जगह जगह दबिश देना शुरु कर दिया है.
अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि लम्बे समय से ग्राम खैरी अधारताल स्थित सिडाना डेयरी में आंगनबाड़ी में वितरित किया जाने वाला दलिया, दाल, चांवल व अन्य सामग्री में उतारा जाता है, जिसमें डेयरी संचालक गोलू सिडाना व वितरण में लगे रोशन पटैल की सांठगांठ रही. आज भी आटो क्रमांक एमपी 20 एलए 9523 से अनाज लेकर अभिषेक सेन सीधे सिडाना डेयरी पहुंचा, जहां पर डेयरी संचालक गोलू सिडाना का कर्मचारी अनिल ठाकुर आटो से अनाज उतरवाकर गोदाम में रखवा रहा था, तभी पुलिस व क्राइम ब्रंाच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही दोनों युवकों में अफरातफरी मच गई, पुलिस ने मौके पर शासकीय अनाज की 50 बोरियां बरामद किया, प्रत्येक बोरी में 10 पैकेट दलिया, दस पैकेट दाल, चांवल मिक्स था.
अनाज के संबंध में जब आटो चालक अभिषेक सेन से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह रोशन पटैल निवासी माढ़ोताल आंगनवाड़ी के कहने पर खाद्यान्न की बोरिया गोलू सिडाना की डेयरी में लेकर आया था. आटो से बोरियां खाली कर रहे अनिल ठाकुर ने बताया कि वह डेयरी का कर्मचारी है डेयरी मालिक गोलू के कहने पर शासकीय अनाज गोदाम में रखवा रहा था. पुलिस ने मामले में गोलू सिडाना व रोशन पटैल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. इस मामले का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पांडेय, प्रधान आरक्षक गोपाल विश्वकर्मा, दीपक तिवारी, ब्रजेन्द्र कसाना, अखिलेश यादव, आरक्षक अजय, नितिन, बीरबल, गोहित उपाध्याय एवं थाना अधारताल के एएसआई महेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक मनोज गोस्वामी, आरक्षक जितेन्द्र, मनीष पटेल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से की बातचीत, कहा- बच्चे मजबूत होंगे तो छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने होगा प्रयास: मुकेश गालव
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, 620 पदों पर होनी है भर्ती
Leave a Reply