लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, राष्‍ट्रपति बाइडेन ने किया नामित

लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, राष्‍ट्रपति बाइडेन ने किया नामित

प्रेषित समय :12:11:54 PM / Sat, Jul 10th, 2021

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में नामित किया. व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे.

केनथ जस्टर को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया था. इस सप्ताह की शुरुआत में जस्टर को विदेश संबंधों की परिषद में प्रतिष्ठित फेलो के रूप में नियुक्त किया गया था. व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ उनके नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि एरिक एम गार्सेटी 2013 से लॉस एंजेलिस शहर के मेयर रहे हैं और उनके पास शानदार अनुभव है.

एरिक इस समय लॉस एंजेलिस मेट्रो के प्रमुख हैं. लॉस एंजेलिस मेट्रो अमेरिकी की दूसरी सबसे बिजली लाइन है. यह अभी 15 नए ट्रांजिट लाइन पर काम कर रही है. इसके साथ ही एरिक सी40 के प्रमुख भी हैं. सी40 दुनिया की 97 सबसे बड़े शहरों का नेटवर्क है, जो जलवायु संबंधित मामलों पर काम करता है

व्हाइट हाउस के अनुसार एरिक ने 12 साल यूएस नेवी रिजर्व कंपोनेंट में बतौर इंटेलिजेंस ऑफिसर की नौकरी भी की है. वह 2017 में लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने दक्षिण पूर्व एशिया और उत्‍तर पूर्वी अफ्रीका में मानवाधिकारों पर भी काम किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हैती: राष्ट्रपति मोइसी की हत्या में 26 कोलंबियाई और 2 अमेरिकी शामिल

हैती में राष्ट्रपति की हत्या के बाद भीषण मुठभेड़, 4 हत्यारों को उतारा मौत के घाट, 2 अरेस्ट

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या, अंतरिम प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

कांग्रेस को बंगाल में लगा बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में हुए शामिल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अदालत ने सुनाई 15 माह जेल की सजा, कोर्ट ने इस मामले में दोषी ठहराया

सपने में भी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति भवन तक पहुंच जाऊंगा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Leave a Reply