नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट कर बताया है कि उसकी कुछ सेवाएं 10 जुलाई और 11 जुलाई के बीच कुछ समय के लिए प्रभावित रहेंगी. बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को बताया कि मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते बैंक की कुछ सेवाएं शनिवार, 10 जुलाई को रात 10:45 बजे से 11 जुलाई को बजे 12.15 बजे तक बंद रहेंगी.
इस दौरान एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट आदि सेवायें प्रभावित रहेंगी. एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम 10 जुलाई को 22:45 बजे से 11 जुलाई को 00:15 बजे तक मेंटेनेंस एक्टिविटी करेंगे. इस अवधि के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. असुविधा के लिए हमें खेद है.
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1413418472130846723
बैंक ने ऐसे में ग्राहकों से कहा कि अगर उन्हें कोई जरूरी लेनदेन करने हैं, तो तुरंत निपटा लें. साथ ही बैंक ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एसबीआई ने अपने ग्राहकों से लगातार अपने पासवर्ड को बदलते रहने की अपील की है. बैंक के अनुसार ऑनलाइन पासवर्ड का चेंज करना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की तरह है. ऐसे में खुद को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए ग्राहकों को लगातार अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #YONOSBI #YONO #ImportantNotice pic.twitter.com/L7FrRhvrpz
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 9, 2021
नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे एसबीआई के ग्राहक
एसबीआई की सेवाएं आज रात से 3 दिन तक रहेंगी बाधित, इन सर्विस में होगी परेशानी
एसबीआई की रिपोर्ट में दावा: 100 दिन बाद तक जारी रह सकती है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर
एसबीआई ने गजब कर डाला, जीरो बैलेंस खातों से 5 साल में कमाए 300 करोड़ रुपए
एसबीआई का करोड़ों होम बॉयर्स को झटका, महंगा हो गया घर खरीदना, बढ़ाया लोन ब्याज
Leave a Reply