एसबीआई का करोड़ों होम बॉयर्स को झटका, महंगा हो गया घर खरीदना, बढ़ाया लोन ब्याज

एसबीआई का करोड़ों होम बॉयर्स को झटका, महंगा हो गया घर खरीदना, बढ़ाया लोन ब्याज

प्रेषित समय :15:22:47 PM / Mon, Apr 5th, 2021

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने घर खरीदारों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. यानी घर खरीदने पर अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ईएमआई  देनी होगी. बता दें अब बैंक की नई ब्याज दरें 6.95 फीसदी हो गई हैं. वहीं, बैंक 31 मार्च तक 6.70 फीसदी की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा था.
एसबीआई ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का होम लोन 6.70 फीसदी ब्याज पर देने की पेशकश की थी. वहीं, 75 लाख से पांच करोड़ रुपये के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी थी.

दूसरे बैंक भी बढ़ा सकते हैं ब्याज दरें

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 6.95 फीसदी की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है. नईं दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा हैं. एसबीआई की ओर से होम लोन की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं.

प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी

बैंक ने होम लोन पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है. यह लोन की राशि का 0.40 फीसदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा. इसके अलावा प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (प्लस जीएसटी) होगा. पिछले महीने एसबीआई ने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इमरान सरकार ने पिछले दो दिनों में लिया 130 अरब का नया लोन, पाकिस्तानियों पर बढ़ा कर्ज का बोझ

जबलपुर में बिल्डर की निर्माणाधीन कालोनी का गेट धराशायी..!

एमपी: शिवराज कैबिनेट का फैसला, 6876 अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, कार्रवाई सिर्फ कॉलोनाइजर पर होगी

सरकार की लोन मोरेटोरियम पॉलिसी पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

मण्णपुरम फाइनेंस के सहायक मैनेजर ने फर्जी आईडी से लिया था गोल्ड लोन, ऐसे लूटा था 3 करोड़ का सोना

फर्जी कागजात रखकर बैंक से लोन लेने वाले दम्पति गिरफ्तार, मृत व्यक्ति के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा ली थी रजिस्ट्री

Leave a Reply