पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से अब क्षेत्रीयजनों में आक्र ोश व्याप्त है, पनागर के ग्राम देवरी कलां में अब चोरों ने किसान संदीप पटैल के घर से 16 तोला सोने के जेवर, तीन किलो चांदी व डेढ़ लाख रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब परिवार के सदस्य अपने अपने कमरे में सो रहे थे. दो दिन के अंदर यह दूसरी चोरी की वारदात हुई है, जिसमें चोरों ने लाखों रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम देवरी कलां पनागर निवासी संदीप पटैल पेशे से किसान है, संदीप रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां पर सिहोरा किसी काम से गए थे, रात होने के कारण वे वहीं पर रुक गए, इधर पत्नी ने परिवार के सदस्यों को भोजन कराया, फिर सभी लोग अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए, देर रात घर के अंदर घुसे चोरों ने पेटी व आलमारी के ताले तोड़कर करीब 16 तोला सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी के जेवर, डेढ़ लाख रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया, देर रात हुई चोरी की वारदात का आज सुबह उस वक्त पता चला जब परिवार के सदस्य सोकर उठे, देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.
आलमारी व पेटी के ताले टूटे, अंदर रखे जेवर व नगदी सामान गायब है, घर में चोरी होने की खबर मिलते ही संदीप पटैल भी आ गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है, पनागर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों ने किसानों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, शनिवार को भी देर रात ग्राम काला डूमर में भी एक किसान के घर से लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई है, इसके बाद फिर रविवार को चोरी की वारदात हो गई. ग्राम देवरी कलां में हुई चोरी की वारदात से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह थाना पहुंचकर भी हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है, जिसके चलते अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में पकड़ गई कांग्रेस नेत्री के बेटे की नकली आइल की फैक्टरी..!, देखें वीडियो
जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के चार साथी गिरफ्तार, पन्ना से आए युवक को झूठी शादी कराकर हड़पे लाखों रुपए
जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के चार साथी गिरफ्तार, पन्ना से आए युवक को झूठी शादी कराकर हड़पे लाखों रुपए
जबलपुर का 7 हजार का ईनामी बदमाश अमरकटंक में फरारी काट रहा था
एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए
एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए
Leave a Reply