पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर वाहनों में उपयोग होने वाले नकली आइल की फैक्टरी का खुलासा हुआ है, लम्बे समय से कछपुरा गढ़ा के पास संचालित हो रही फैक्टरी से पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने भारी मात्रा में नकली आइल बरामद किया है, पुलिस ने मामले में फैक्टरी के संचालक आरके जैन को भी हिरासत में लिया है. यहां पर ब्रांडेड कंपनियों के के डिब्बे, पाउच, केन में नकली आइल भरकर सप्लाई किया जाता रहा, मामले में कांग्रेस नेत्री के बेटे अभिषेक जैन का नाम सामने आया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणेश नगर कछपुरा गढ़ा में कांग्रेस नेत्री का बेटा लम्बे समय से अपनी फैक्टरी में वाहनों में उपयोग होने वाले नकली आइल बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे व पाउच में भरकर जबलपुर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करता रहा, लम्बे समय से संचालित हो रहे कारोबार की खबर अब पुलिस अधिकारियों को लगी है, जिसपर आज लार्डगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी, जहां से पुलिस ने पाउच, केन व डिब्बों में भरकर सील पैक किए गए भारी मात्रा में आइल पकड़ा है, पुलिस की कार्यवाही से कार्यरत कर्मचारियों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई थी. वहीं आसपास के लोगों को जब यह जानकारी लगी कि यहां पर नकली आइल बनाकर बेचा जाता है तो वे भी स्तब्ध रह गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त फैक्टरी कांग्रेस नेत्री के बेटे अभिषेक जैन की पता चली है, जो लम्बे समय से घर के निचले हिस्से में फैक्टरी का संचालन कर रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर का 7 हजार का ईनामी बदमाश अमरकटंक में फरारी काट रहा था
एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए
एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए
एमपी के जबलपुर में प्रेमिका की शादी से व्यथित प्रेमी ने की आत्महत्या..!
जबलपुर के किसान के घर से लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर चोरी
सिंधिया ने एमपी से 8 फ्लाइट्स को दी मंजूरी, जबलपुर-पुणे- जबलपुर-ग्वालियर- सूरत भी शामिल
Leave a Reply