जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के चार साथी गिरफ्तार, पन्ना से आए युवक को झूठी शादी कराकर हड़पे लाखों रुपए

जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के चार साथी गिरफ्तार, पन्ना से आए युवक को झूठी शादी कराकर हड़पे लाखों रुपए

प्रेषित समय :16:25:56 PM / Mon, Jul 12th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लुटेरी दुल्हन गिरोह के चार साथियों को लार्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस गिरोह ने पन्ना के युवक जयप्रकाश तिवारी को जबलपुर बुलाकर फर्जी शादी कराई और लाखों रुपए हड़प लिए. पुलिस ने मामले में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लुटेरी दुल्हन व एक अन्य युवक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. इस आशय की जानकारी  एएसपी रोहित कॉसवानी व टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने दी है.

पुलिस अधिकारियों ने ग्राम सुनवानी खर्द पन्ना निवासी जयप्रकाश तिवारी उम्र 33 वर्ष ने शादी के लिए जबलपुर की रजनी तिवारी से संपर्क किया, जिसपर रजनी तिवारी ने सोशल साइड वाट्सएप के जरिए तीन लड़कियों की फोटो भेजी, जिसमें एक लड़की अंजली तिवारी को पसंद किया, इसके बाद जयप्रकाश 8 जुलाई को श्यामकंात प्यासी, चाचा रामहित तिवारी, रामकिशोर तिवारी एवं बुआ का लड़का ओमप्रकाश चनपुरिया बुलेरो गाड़ी से जबलपुर आ गए, गोलबाजार में रजनी तिवारी व अंजली तिवारी आए और अपने साथ कोर्ट ले गए, जहां पर किसी अधिवक्ता ने 8 हजार रुपए लिए और एक रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर कहा कि शादी हो गई. इसके बाद वापस गोलबाजार आए जहां पर रजनी ने जेवर व कपड़े खरीदने के लिए एक लाख दस हजार रुपए लिए, रजनी रुपया लेकर चली गई, लुटेरी दुल्हन अंजली व उसका भाई विकास वही खड़ा रहा. इसके बाद चार लोग आए और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धमकी दी कि चलो थाना तुम लड़की भगाकर लाए हो, इसके बाद फर्जी पुलिस कर्मियों ने 8500 रुपए लिए और भाग गए. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आशीष पिता कमलेश तिवारी उम्र 51 वर्ष निवासी मोची कुंआ नटबाबा मंदिर के पास गढ़ा को पकड़ा, जिसने पूछताछ में बताया कि गिरोह मिलकर काम करता है, पुलिस ने मामले में रजनी तिवारी असली नाम ज्योति पति रवि कुशवाहा, विपिन पिता चंद्र कुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक थाना लार्डगंज व सुनील पिता अन्नू ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी अमखेरा नर्मदा नगर थाना गोहलपुर  को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले में लुटेरी दुल्हन अंजलि तिवारी वास्तविक नाम श्रीमति सुमन पति भानू जैन उर्फ विवेक जैन निवासी नारायणपुर गुलौआ चौक किराए का मकान व भानू उर्फ विवेक जैन पिता कमलेश जैन निवासी नारायणपुर गुलौआ चौक नकली दुल्हन अंजलि तिवारी का बना हुआ भाई जो कि वास्तव मे नकली दुल्हन अंजलि तिवारी जिसका वास्तविक नाम सुमन जैन है का पति है, दोनों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपियों को पकडऩे में लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एसआई अनिल मिश्रा, अभिलाष मिश्रा, एएसआई केबीसिंह, आरक्षक विकास, मानवेंद्र, सायबर सेल के आरक्षक अमित, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही.

पकड़े गए आरोपी-

-रजनी तिवारी जिसने प्रार्थी को शादी कराने के लिए पन्ना से बुलाया का असली नाम ज्योति पति रवि कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी थाना पनागर.
-आशीष पिता कमलेश तिवारी उम्र 51 वर्ष निवासी मोची कुंआ नट बाबा मंदिर के पास गढ़ा फाटक लार्डगंज .
-विपिन पिता चंद्र कुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी गढ़ा  फाटक थाना लार्डगंज
-सुनील पिता अन्नू ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी अमखेरा नर्मदा नगर थाना गोहलपुर  

-फरार आरोपी-

-नकली दुल्हन अंजलि तिवारी वास्तविक नाम श्रीमति सुमन पति भानू जैन उर्फ विवेक जैन निवासी नारायणपुर गुलौआ चैक किराए का मकान .
-भानू उर्फ विवेक जैन पिता कमलेश जैन निवासी नारायणपुर गुलौआ चौक नकली दुल्हन अंजलि तिवारी का बना हुआ भाई जो कि वास्तव मे नकली दुल्हन अंजलि तिवारी जिसका वास्तविक नाम सुमन जैन है का पति है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

Leave a Reply