पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आदिवासी युवतियों से शादी तय करके उनके परिवार के सदस्यों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक सूरजलाल टेकाम को पुलिस ने लीलामेटा कवई टोला बालाघाट स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है. सूरजलाल ने आदिवासी समाज की लड़कियों से शादी तय करके इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
पुलिस के अनुसार लीलामेटा कवई टोला बालाघाट निवासी सुरेश उर्फ सूरज लाल पिता अमीलाल टेकाम उम्र 28 वर्ष निवासी लीलामेटा, थाना रूपझर जिला बालाघाट गोडवाना मैरिज ब्यूरो में दिए गए पतों पिता बनकर संपर्क करता, इसके बाद जब लड़की पक्ष के लोग बुलाते तो यह कहते हुए घर पहुंच जाता कि पिता ने भेजा है. ऐसा ही कुछ सूरजलाल ने मड़ई व्हीकल जबलपुर निवासी कुमारी वंदना धुर्वे के साथ किया, वह घर पहुंचा और स्वयं को सागर जिला पंचायत में लेखापाल के पद पदस्थ होना बताकर शादी के संबंध में चर्चा की, जिसपर वंदना के परिजन तैयार हो गए, यहां तक कि परिवार के सभी सदस्यों से परिचत किया, बाद में फोन पर बातचीत करता रहा, इस बीच सूरज ने वंदना को उसके भाई आशीष की नौक री लगवाने का झांसा देते हुए दस हजार रुपए हड़प लिए, इसके बाद जब और रुपया मांगा तो वंदना सहित परिवार के सदस्यों को संदेह होने लगा, तभी वंदन के फेसबुक में जुड़ी युवती रेशमा ने वंदना को जानकारी दी कि सूरजलाल टेकाम इस तरह से ठगी की वारदातें करता है, जिससे वंदना व उनके परिजन स्तब्ध रह गए, सूरजलाल ने इस तरह से कई आदिवासी लड़कियों के परिजनों को ठगा है. रांझी पुलिस ने वंदना सहित अन्य युवतियों की शिकायत पर जांच करते हुए सूरज के लीलामेटा थाना रुपझर जिला बालाघाट स्थित घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में युवक की हत्या कर लाश नाला में फेंकी..! देखे वीडियो
एमपी के जबलपुर में पकड़ गई कांग्रेस नेत्री के बेटे की नकली आइल की फैक्टरी..!, देखें वीडियो
जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के चार साथी गिरफ्तार, पन्ना से आए युवक को झूठी शादी कराकर हड़पे लाखों रुपए
जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के चार साथी गिरफ्तार, पन्ना से आए युवक को झूठी शादी कराकर हड़पे लाखों रुपए
जबलपुर का 7 हजार का ईनामी बदमाश अमरकटंक में फरारी काट रहा था
एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए
Leave a Reply