पलपल संवाददाता, टीकमगढ़. दिल्ली के बसंत बिहार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार की हत्या के आरोपी सूरज कुमार को टीकमगढ़ के बल्देवपुरा गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आधा किलो सोना सहित 33 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद की है. हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सूरज कुमार यहां पर अपनी दूसरी पत्नी के घर में फरारी काट रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार 6 जुलाई को दिल्ली के बसंत बिहार स्थित आवास पर किट्टी कुमार उम्र 67 वर्ष की हत्या कर घर से नगदी व जेवर लूट लिए थे, दिल्ली पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, तीसरा आरोपी सूरज कुमार वारदात के बाद ताराचंद कालोनी महिपालपुर दिल्ली पहुंचा और अपनी पत्नी रेखा व बेटी को घुमाने का कहकर जयपुर ले गया, इसके बाद वह सूरज कुमार भागकर टीकमगढ़ के बल्देवपुरा में अपनी दूसरी पत्नी के मायके पहुंच गया, जहां पर वह फरारी काट रहा था, इस बात की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम टीकमगढ़ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से बल्देवपुरा में दबिश देकर सूरज को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने सूरज कुमार के कब्जे से आधा किलो सोना, 300 ग्राम चांदी के आभूषण नगदी रुपए सहित 33 लाख रुपए का माल बरामद किया है. पुलिस की टीम आज उसकी दोनों पत्नियों व बेटी को लेकर टीकमगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-युवक की हत्या कर लाश को कुएं में फेंका, जुआं में रुपयों को लेकर विवाद
एमपी के जबलपुर में प्रेमिका की शादी से व्यथित प्रेमी ने की आत्महत्या..!
यूपी के मेरठ में हॉस्पिटल मालिक का बेटे ने ही प्रॉपर्टी के लिए रची थी खौफनाक साजिश, कराई हत्या
हरियाणा में साइबर सेल के हवलदार ने पिता-पुत्र समेत 3 पर बरसाई गोलियां, खुद भी की आत्महत्या
डाॅ. हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर की राजनीतिक हत्या किसने की?
प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या..!
Leave a Reply