छतरपुर. जिले के लवकुशनगर में चंदला रोड पर रहने वाले 96 वर्षीय बुजुर्ग मनसुख कुशवाहा को मृत समझकर परिजनों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली. तभी बुजुर्ग अर्थी से उठकर बोला मैं अभी मरा नहीं जिंदा हूं. यह सुनकर सारा मातमी माहौल खुशियों में बदल गया.
जानकारी के अनुसार मनसुख कुशवाहा का दो वर्षों से बीमार थे. पैर टूट जाने से वे चल नहीं पाते थे. मनसुख का छोटा बेटा रामकृपाल कुशवाहा और उसका परिवार बुढ़ापे में उनका सहारा था.
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से इलाज में परेशानी भी हो रही थी. बीते रोज अचानक मनसुख की तबीयत खराब हुई, वे निढाल हो गए. परिवार के लोगों ने उन्हें मृत समझकर बुजुर्ग मनसुख लाल की मृत्यु की सूचना नाते-रिश्तेदारों को सूचना दे दी. सगे-संबंधी घर पहुंच गए. गऊ पूजन कराके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गईं. इसी बीच अर्थी पर लेटे मनसुख उठकर बैठ गए. यह देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा और सारा मातमी माहौल हंसीखुशी में बदल गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर से जबलपुर आकर करता रहा ठगी की वारदातें, छतरपुर से महुआ लेकर आए व्यापारी के हड़पे लाखों रुपए
मध्य प्रदेश के 32 जिले आये ग्रीन जोन में, अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ हुये कोरोना फ्री
एमपी में अब घर के झगड़े भी ऑनलाइन सुलझेगें, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर से होगी शुरुआत..!
एमपी: कक्षा 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को हो रहा घोषित, पहली बार मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
एमपी हाईकोर्ट का ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला: सभी भर्तियां 14 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार होगी
एमपी के जबलपुर में रिटायर्ड जीसीएफ अधिकारी की हत्या: मोबाइल फोन के चार्जर से गला घोंटकर मारा
एमपी में मिली कोरोना गाइडलाइन में छूट, विवाह कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे 100 लोग
Leave a Reply