यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सात अगस्त से फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सात अगस्त से फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस

प्रेषित समय :12:48:14 PM / Wed, Jul 14th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण‌ से सुधरते हालातों के बीच भारतीय रेलवे में प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को पुनः पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर ली है. लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली तेजस ट्रेन को पुनः 7 अगस्त से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन लखनऊ और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस गाड़ी का पुनः प्रारम्भ 7 अगस्त को लखनऊ एवं नई दिल्ली से प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन किया जायेगा.

82501 लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 07 अगस्त से लखनऊ जं. से 06.10 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 07.25 बजे तथा गाजियाबाद से 11.47 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.25 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 82502 नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस 7 अगस्त से नई दिल्ली से 15.40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.13 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 20.40 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.05 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित चेयरकार के 12, वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयरकार के 02 तथा जनरेटर सह लगेज कार के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: यात्रियों से भरी ट्रेनों को टाइम बम से उड़ाने की साजिश, राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर बढ़ाई गई चौकसी

पंजाब मेल से चलती ट्रेन में उतरने का प्रयास कर रहे मामा भांजी समेत तीन की न्यू टाउन स्टेशन पर दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मौत

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूलों के ऑडिटोरियम, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स

बिहार: ट्रैक तक आया बाढ़ का पानी, रेलवे ने रद्द की बिहार जाने वाली ये ट्रेनें

यूपी में डेल्टा प्लस के बाद अब कोरोना के कप्पा स्ट्रेन की दस्तक, मिले दो मरीज

कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय

Leave a Reply