पलपल संवाददाता, सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित कौडिय़ाछीतू गांव में दस एकड़ जमीन को लेकर उपजे विवाद पर नरेन्द्र मालवील नामक युवक ने अपनी सौतेली मां, मौसी व मौसेरी बहन की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, हत्या के बाद नरेन्द्र अन्य परिजनों को धमकी देते हुए भाग निकला, घटना से गांव में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत अनोखीलाल मालवीय ने तीन शादियां की है, पहली पत्नी भाग गई, दूसरी पत्नी गोकुल बाई से एक लड़का नरेन्द्र रहा, गोकुलबाई की मौत के बाद अनोखीलाल ने चिंताबाई से तीसरी शादी कर ली, चिंताबाई से उन्हे दो लड़कियां व एक लड़का है. नरेन्द्र अपनी सौतेली मां चिंताबाई 50 वर्ष, मौसी अयोध्याबाई 45 वर्ष व मौसेरी बहन पूनम 26 वर्ष के साथ रहता था, लेकिन नरेन्द्र अपनी शादी के बाद घर के ऊपरी हिस्से में रहने लगा. परिवार के बीच कुछ दिनों से गांव की दस एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, आज सुबह 6 बजे के लगभग भी नरेन्द्र का सौतेली मां चिंताबाई से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि नरेन्द्र ने धारदार हथियार से हमला कर चिंताबाई की हत्या कर दी, चिंताबाई पर हमला होते देख मौसी अयोध्याबाई व मौसेरी बहन पूनम बीच बचाव करने आई तो नरेन्द्र ने उनकी भी हत्या कर दी. हत्या के बाद नरेन्द्र धमकी देते हुए घर से भाग निकला, इधर हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते रिश्तेदारों से लेकर गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिन्होने तीनों को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, दोपहर तीन बजे के लगभग पुलिस अधिकारियों को खबर ली तो वे भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावर नरेन्द्र मालवीय की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है, संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
Leave a Reply