विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गुरुवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. लाल पठार में एक कुएं में एक बच्चा गिर गया. उसे बचाने जब लोग पहुंचे तो पूरा कुआं ही धंस गया. कुएं के आसपास भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से करीब 40 लोग उसमें गिर गए. कुआं धसने की इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 20 लोगों को बचा लिया गया है. जबकि, 15-20 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. घायलों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी. हादसा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. एनडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है.
रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विदिशा जिले में ही थे. उन्होंने मौके पर अधिकारियों को रवाना कर दिया था. विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी भोपाल से विदिशा पहुंचे गए. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थीं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था. सुबह तक बचाव कार्य चल रहा है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 6 बजे लाल पठार गांव में रवि अहिरवार नामक 13 साल का एक बच्चा 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया था. कुएं में पानी भरा था. इसके बाद वहां भीड़ लग गई. भीड़ के वजन से अचानक कुआं धंस गया. इससे वहां खड़े करीब लोग भी कुएं में गिर गए. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए. तुरंत जेसीबी और अन्य मशीनों के जरिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर से नरसिंहपुर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली..!
एमपी के जबलपुर में मर्सीडीज दिलाने हड़प लिए एक करोड़ रुपए..!
एमपी में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज: 11वीं-12वीं की कक्षाएं 25 जुलाई और कालेज एक अगस्त से होंगे शुरू
Leave a Reply