पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अंधमूक बायपास रोड पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब पुलिस की टीम ने इरफान कबाड़ी की गोदाम में छापा मार दिया, जहां से पुलिस को भारी मात्रा में दो पहिया से लेकर ट्रक, हाईवा सहित अन्य वाहन टुकड़ों में मिले है, ऐसा कहा जा रहा है कि कबाड़ में चोरी का माल भी होने की आशंका है.
बताया जाता है कि पुलिस को खबर थी कि अंधमूक बायपास रोड स्थित इरफान कबाड़ी के यहां पर चोरी के वाहनों को कबाड़ करके बेचा जाता है, जिसपर आज क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करते हुए उक्त कबाड़ गोदाम पर दबिश दे दी, जहां से पुलिस की टीम को भारी मात्रा में कबाड़ मिला, जिसमें दो पहिया से लेकर चार पहिया व भारी वाहन के पार्टस मिले है, इरफान कबाड़ी के यहां पर चोरी के वाहनों को क बाड़ करके बेचने का अंदेशा भी व्यक्त किया गया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच की जा रही है, खासबात तो यह है कि इरफान कबाड़ी के यहां पर लम्बे समय से वाहनों को कबाड़ कर काटने का कारोबार किया जा रहा है लेकिन संजीवनी नगर थाना व धनवतंरी नगर पुलिस चौकी में पदस्थ अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को खबर तक नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के प्रज्ञा आश्रम कटंगी में संपत्ति को लेकर विवाद शुरु, भतीजी पहुंची, किया दावा
जबलपुर के प्रज्ञा आश्रम कटंगी में संपत्ति को लेकर विवाद शुरु, भतीजी पहुंची, किया दावा
एमपी के जबलपुर में मर्सीडीज दिलाने हड़प लिए एक करोड़ रुपए..!
Leave a Reply