पलपल संवाददाता, राजगढ़. मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में नकली नोट बनाने की फैक्टरी पकड़ी है, जहां से एक युवक को हिरासत में लेकर 54 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए है. वह अभी तक 50 लाख रुपए के नकली नोट चला चुका है, इसके अलावा एक करोड़ के नकली नोट छापने की तैयारी में रहा, इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 जून को जीरापुर के इंदर चौराहा से शंकर व रामचंद्र नामक दो युवकों को एक लाख रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया थाा, जिनका रिमांड लेकर पूछताछ के बाद आगर जिले से कमल यादव को हिरासत में लिया, कमल ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के भिलाई से नकली नोट लेकर आता है, इसके बाद पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचा, जहां छावनी क्षेत्र के एक मकान में दबिश नकली नोट बनाने के कारखाने का खुलासा हुआ, यहां पर आरोपी युवक 2000, 500, 200 रुपए के नकली नोट बनाए जा रहे थे, पुलिस ने मौके से 54 लाख 37 हजार 200 रुपए के नकली नोट बरामद किए, वहीं मौके से 5 पिं्रटर, दो पेपर कटर, लैपटॉप, एलईडी, मानिटर, सीपीयू, लैमिनेटर, वाटर मार्क फ्रेम, नकली नोट के फे्रम, स्पेशल इंक बरामद की गई. इसके अलावा नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक करोड़ रुपए का कागज भी बरामद किया गया है. पुलिस ने कारखाने से नकली नोट बनाने वाले मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जो इंदौर का रहने वाला है, वर्ष 2003 में वह इंदौर में पकड़ा जा चुका है, इसके बाद वे छत्तीसगढ़ में किराए का कमरा लेकर नकली नोट बनाने लगा था, आरोपी का देशभर में नेटवर्क है, इसके लिए वह यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को नए नए आफर देकर संपर्क करता है, वह 30 हजार रुपए के असली नोट लेकर एक लाख रुपए के नकली नोट देता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
Leave a Reply