नई दिल्ली. आज संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इस सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मंत्रियों का परिचय करवाने के लिए जैसे ही खड़े हुए विपक्ष की तरफ से हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कई बार समझाने के बाद भी विपक्षी दलों ने हंगामा करना बंद नहीं किया.
हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सोच रहा था कि आज सदन में एक उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी मात्रा में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं, आज मुझे खुशी होती कि बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं, खुशी होती कि आज हमारे आदिवासी साथी बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं. उनका परिचय करने का आनंद होता.
उन्होंने कहा कि इस बार सदन में हमारे साथी सांसद जो किसान परिवार से हैं, ग्रामीण परिवेश से हैं, सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग से हैं, बहुत बड़ी मात्रा में उनको मंत्रिपरिषद में मौका मिला, उनको परिचय कराने का गौरव किया गया होता, लेकिन शायद देश के दलित मंत्री बने, महिला मंत्री बने, ओबीसी मंत्री बने, किसानों के बेटे मंत्री बने, ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है. इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते हैं, मंत्रिमंडल में नवनियुक्त सदस्यों को लोकसभा में इंट्रोड्यूस समझा जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तारीखों का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल्स
दिसंबर तक मिलेंगे 500 झुग्गीवासियों को दिल्ली में फ्लैट, देनी होगी मामूली रकम
उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली
सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली बुलाया, आज हो सकता है बड़ा ऐलान
जब तक टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल: सीएम केजरीवाल
दिल्ली में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए TC की जरूरत नहीं
Leave a Reply