पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सती चौराहा हनुमानताल क्षेत्र में देर रात जुआं खिलाने को लेकर उपजे विवाद पर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग व बमों से हमला किया, हमले में दोनों पक्षों के दो युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. बम व गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही, पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों को मेडिकल व निजी अस्पताल में भरती कराय है.
पुलिस के अनुसार सती चौराहा हनुमानताल में रहने वाले संजय कोरी व अप्प सोनकर के बीच जुआं खिलाने को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते दोनों हर वक्त एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में रहते थे, बीती रात एक बजे के लगभग दोनों पक्षों के एक युवक आमने सामने आ गए, जिनके बीच गाली गलौज होने लगे, देखते ही देखते एक दूसरे पर फायरिंग, बम व कांच की बोतले फेंककर हमला किया जाने लगा, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. हमले में अप्पा सोनकर व सोनू कोरी के शरीर पर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए निजी व मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को पूछताछ में घायल अप्पा सोनकर ने जानकारी दी कि पूर्व मेें वह सोनू के साथ मिलकर जुआं खिलाता रहा, अब बंद हो चुका है, रात में सोनू ने उसे बात करने के लिए अपने घर बुलाया, जहां पर सोनू का भाई मोनू व कल्लू उर्फ हिमांशु भी रहे, तीनों ने पुरानी बातों को भुलाकर फिर से जुआं खिलाने के लिए कहा, अप्पा ने मना किया तो तीनों ने गाली गलौज करना शुरु कर दिया, अप्पा सोनकर जैसे ही उठकर जाने लगा तो सोनू, कल्लू व मोनू से बम व कांच की बोतले फेंककर हमला कर दिया, यहां तक कि फायरिंग कर दी, हमले में अप्पा के चेहरे, सिर व आंख के पास चोट आई. वहीं संजय कोरी ने पुलिस को जानकारी दी कि अप्पा सोनकर से पूर्व में विवाद हुआ था जिसके चलते वह हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहता था, बीती रात अप्पा ने बात करने के बहाने घर बुलाया और चाकू से हमला कर दिया, जिससे पेट व पीठ में गंभीर चोटें आई, सोनू जान बचाकर भागा तो उसपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
Leave a Reply