डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया, बढ़ेगी सेना की क्षमता

डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया, बढ़ेगी सेना की क्षमता

प्रेषित समय :21:17:29 PM / Wed, Jul 21st, 2021

नई दिल्ली. भारत सरकार का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को देश को एक बार फिर गर्व से सिर उठाने का पल दिया. डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल के नये संस्करण (आकाश-एनजी) का ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी प्रकार की हथियार प्रणाली से लैस मिसाइल का परीक्षण दोपहर करीब पौने एक (12.45) बजे जमीन आधारित मंच से किया गया.

हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर इस मिसाइल प्रणाली को विकसित किया है. जमीन से हवा में मार करने की क्षमता से लैस इस मिसाइल का परीक्षण समेकित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया.

सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की उड़ान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सभी हथियार प्रणाली के सफल, बिना किसी गड़बड़ी के काम करने की पुष्टि हुई है. सेवा में आने के बाद आकाश-एनजी हथियार प्रणाली भारतीय वायुसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उसकी क्षमता को कई गुना बढ़ाने वाली साबित होगी.

डीआरडीओ ने कहा कि परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने तेज और फुर्तीले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए आवश्यक उच्च गतिशीलता का प्रदर्शन किया. बता दें कि वायुसेना में आकाश की तैनाती होने पर हवा में भारत की ताकत और मजबूत होगी. इस परीक्षण में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) और भारत डानेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) भी शामिल हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पिनाक रॉकेट का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण, पल में दुश्मनों को कर देगा खाक, यह है खासियत

डीआरडीओ: हरियाणा के 8 जिलों में लगाएगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 6210 बेड्स की बढ़ोतरी भी होगी

डीआरडीओ ने एंटीबॉडी टेस्ट के लिए विकसित की डिपकोवैन किट

डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा 2-डीजी लांच, जानिए क्यों बताया जा रहा गेम चेंजर

डीआरडीओ की एंटी-कोरोना वायरस दवा 2-डीजी की आज लांचिंग करेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ की दवा 2-डीजी अगले हफ्ते की शुरुआत में होगी लॉन्च

डीआरडीओ ने एम्स और आरएमएल में लगाया ऑक्सीजन प्लांट, तीन महीने में लगेंगे ऐसे 500 प्लांट

Leave a Reply