रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से मिला डेढ़ किलो सोना, मकानों, जमीनों के कागजात , जबलपुर लोकायुक्त की भोपाल में कार्यवाही

रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से मिला डेढ़ किलो सोना, मकानों, जमीनों के कागजात , जबलपुर लोकायुक्त की भोपाल में कार्यवाही

प्रेषित समय :18:59:52 PM / Wed, Jul 21st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए एनआरएचएम के कार्यपालन यंत्री ऋषभ जैन के घर पर भी जबलपुर लोकायुक्त टीम ने दबिश दी, जहां से जांच के दौरान डेढ़ किलो सोने के जेवर, 70 हजार रुपए नगद. यह कार्यवाही श्री जैन के भोपाल स्थित चूना भट्टी व नेहरु नगर स्थित बंगले पर हुई है, यहां से लोकायुक्त की टीम को कई जमीनों के कागजात, बैंक की पासबुक व लॉकर की जानकारी भी मिली है.  

जबलपुर लोकायुक्त के इंस्पेक्टर स्वप्निल दास ने बताया कि सुहागी अधारताल निवासी चंद्रशेखर विश्वकर्मा द्वारा सिवनी जिला अस्पताल में 40 लाख का मेंटेनेंस का काम किया था, जिसके पांच लाख रुपए के भुगतान करने से पहले एनआरएचएम के कार्यपालन यंत्री ऋषभ जैन द्वारा तीन लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने भोपाल के हबीबीगंज रेलवे स्टेशन पर ऋषभ जैन को दो लाख रुपए नगद व एक लाख रुपए का चेक लेते रंगे हाथ पकड़ा था, इसके बाद लोकायुक्त टीम ने कार्यपालन यंत्री के दोनों घरों पर एक साथ दबिश दी, जहां से डेढ़ किलो सोने के जेवर, सहित कई जमीनों के कागजात, बैंक की पासबुकें, लॉकर होने का पता चला. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तीन लाख रुपए की रिश्वत ले रहे एनआरएचएम के इंजीनियर को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त टीम को देखते रिश्वत के रुपए फेंककर भागा पटवारी..!

एमपी का भू सर्वेक्षण अधिकारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त के छापे में मिली सोने की ईंट, 80 लाख नगद

राजस्थान में सरपंचों और पंचों पर शिकंजा कसने की तैयारी, आ सकते हैं लोकायुक्त की जांच के दायरे में

जबलपुर: लोकायुक्त ने आरआई को 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते पाटन तहसील कार्यालय में रंगे हाथों धराया

रोजगार सहायक ने रिश्वत लेने आफिस में रखा था प्राइवेट आदमी, लोकायुक्त की दबिश में खुलासा

Leave a Reply