लोकायुक्त टीम को देखते रिश्वत के रुपए फेंककर भागा पटवारी..!

लोकायुक्त टीम को देखते रिश्वत के रुपए फेंककर भागा पटवारी..!

प्रेषित समय :16:11:41 PM / Wed, Jul 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर स्थित गांधी चौक पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब जमीन नामांकन के लिए रिश्वत ले रहे पटवारी विकास वेदी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी विकास वेदी रुपए फेंककर भागने लगा, जिसे लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने पकड़कर समझाइश दी, इसके बाद विधिवत कार्यवाही की है.

इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम खापा पोस्ट धम्मा जिला नरसिंहपुर में रहने वाले राजेश पिता हुलकरसिंह लोधी उम्र 41 वर्ष ने जमीन का नामांकन कराने के लिए पटवारी हल्का नम्बर 30 तहसील बेलखेड़ा जिला नरसिंहपुर में आवेदन दिया, जिसपर पटवारी विकास पिता राजकुमार वेदी उम्र 44 वर्ष द्वारा 35 सौ रुपए रिश्वत मांगी, राजेशसिंह ने रुपए देने से इंकार किया तो पटवारी विकास वेदी नामांकन करने में अनेक खामियां निकालना शुरु कर दिया, परेशान होकर राजेश रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया और लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को इस बात की शिकायत की. आज राजेशसिंह रिश्वत की राशि लेकर नरसिंहपुर के गांधी चौक पहुंचा.

जहां पर विकास वेदी पहले से ही खड़ा रहा, जैसे ही राजेशसिंह ने 35 सौ रुपए की रिश्वत दी तो लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, रंजीत सिंह, नरेश बेहरा, आरक्षक अमित मंडल, पंकज तिवारी व राकेश विश्वकर्मा ने घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी विकास वेदी ने रुपए फेंके और भाग निकला, जिसे देख गांधी चौक पर अफरातफरी मच गई, किसी तरह पटवारी को रोककर पकड़ा और समझाइश दी, लेकिन वह विवाद करने पर उतारु हो गया था. पटवारी विकास वेदी के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

Leave a Reply