पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी डैम की नहर में डूबे युवक शेरखान उर्फ शेरु का शव आज घटना स्थल से 6 किलोमीटर दूर मिला, जिसे होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. शेर खान को इस हालत में देख परिजनों से लेकर रिश्तेदार, दोस्तों की आंखो से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
बताया गया है कि ईद के मौके पर मक्का नगर गली नम्बर 8 में रहने वाला शेर खान उर्फ शेरु उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त मोहसिन, लियाकत अली, आदिल अंसारी, इदरीस के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गए थे, जहां पर सभी दोस्त घूमते फिरते रहे, इस दौरान शेरु व लियाकत मैकल नहर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तो दूसरी ओर मोहम्मद इदरीस, आदिल व मोहसिन पुल के पास खड़े होकर गुटका खा रहे थे. बातचीत के दौरान शेर खान उर्फ शेरु नहर के किनारे नीचे उतरने लगा जिसे लियाकत ने चिल्लाते हुए मना भी किया लेकिन वह नहीं माना और उतरने लगाए तभी शेर खान का पैर फिसला और नहर में गिरकर डूब गया. शेरखान के नहर में डूबने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम पहुंच गई, जिसने तलाश शुरु कर दी, देर रात तो पता नहीं चल सका आज सुबह से फिर तलाश शुरु की गई, तलाश करते हुए रेस्क्यू टीम घटना स्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर अगड़ा गांव पहुंची, जहां पर शेरु का शव पानी में उतराता मिला. शेरु को मृत हालत में देख परिजनों, रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों तक रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़ा गया वाहन चोर गिरोह, 17 दो पहिया वाहन मिले
जबलपुर में पकड़ा गया शातिर बदमाश, चोरी की बुलेरो गाड़ी, लाखों रुपए के जेवर बरामद
जबलपुर में ईद के मौके पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूबा..!
एमपी के जबलपुर में अभाविप के दो गुटों में टकराव: भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल, देखें वीडियो
जबलपुर में दोस्त की हत्या करने के बाद परिजनों के साथ तलाश करने का नाटक करता रहा आरोपी
Leave a Reply