नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा, मेरा फोन टेप किया गया है. सरकार जनता की आवाज का अतिक्रमण कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा, पेगासस स्पाइवेयर के मामले की पूरी जांच की मांग की है. उन्होंने इस पूरे मामले पर सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया और पूछा क्या किसी आम व्यक्ति में यह ताकत है कि वो पेगासस खरीद सकता है. सरकार जनता की आवाज का अतिक्रमण कर रही है उनकी आवाज दबाने की कोशिश है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेगासस मामले में सरकार को सदन की शुरुआत से पहले ही घेरने की कोशिश की है. इस मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. राहुल गांधी ने भी इस पूरे मामले पर अब जांच की मांग कर दी है.
पेगासस मामले में अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इजरायल पर दबाव बनाया है. इजरायल की सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया है. भारत की कई मशहूर हस्तियों के फोन टैप करने का मामला भी इसके साथ जुड़ा है. भारत में भी इस मामले की जांच को लेकर विपक्ष दबाव बना रहा है दूसरी तरफ सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका इस मामले से कोई रिश्ता नहीं है
विपक्ष सदन में इस मामले को लेकर लगातार निशाना बना रहा है. जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप पर सरकार आरोप लगा रही है कि सदन में कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए आप बेवजह इस मुद्दे को बड़ा बना रहे हैं. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया और चले गये. मानसून सत्र में इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इस मुद्दे की वजह से कई बार संसद स्थगित हो चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मानसून ने पकड़ी रफ्तार: दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
सीएम केजरीवाल का फैसला: राशन वितरण के लिए दिल्ली में लागू होगी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
दिल्ली पुलिस एवं संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक: किसानों द्वारा 22 जुलाई को किया जाएगा संसद मार्च
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तारीखों का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल्स
दिसंबर तक मिलेंगे 500 झुग्गीवासियों को दिल्ली में फ्लैट, देनी होगी मामूली रकम
उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली
Leave a Reply