चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले की सतगामा खाप ने अहम फैसला लिया कि खाप के तहत आने वाले गांवों में अगले 10 सालों तक धान की बिजाई नहीं की जाएगी. अगर कोई धान की बिजाई करता है तो खाप एक लाख रुपए का जुर्माना लगाएगी और कठोर फैसला भी ले सकती है.
सतगामा खाप की पंचायत प्रधान जगबीर महला की अध्यक्षता में गांव कन्हेटी के मंदिर में आयोजित की गई. पंचायत में खाप के अंर्तगत आने वाले गांवों के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया. करीब दो घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि खाप के किसी भी गांव में कोई किसान आगामी 10 सालों तक धान की बिजाई नहीं करेगी. अगर खाप के किसी भी गांव में किसान ने धान की बिजाई की तो एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही कठोर फैसला भी लिया जा सकता है.
इस दौरान खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा धान की जगह दूसरी फैसलों की बिजाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है और किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. इसी कड़ी में धान की बिजाई पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा और प्रशासन के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाएगी. पंचायत में यह भी निर्णय लिया कि अगर प्रतिबंध अवधि के दौरान कोई किसान धान की बिजाई करेगा तो खाप कड़ा निर्णय लेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मानसून ने पकड़ी रफ्तार: दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
हरियाणा के गुरुग्राम में इमारत के मलबे से अब तक निकाले गए 2 शव, बिल्डिंग के मालिक पर केस दर्ज
हरियाणा के पानीपत में एलईडी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
दिल्ली तक मानसून पहुंचने में फिर देरी, हरियाणा-यूपी में बारिश की संभावना
हरियाणा में साइबर सेल के हवलदार ने पिता-पुत्र समेत 3 पर बरसाई गोलियां, खुद भी की आत्महत्या
Leave a Reply