मुंबई. मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और बताया कि घटना की जांच हो रही है.
उन्होंने कहा, यहां जो दुर्घटना हुई है हम उसके लिए आए हैं. 2-3 लोगों की लिफ्ट थी जिसमें 6 लोग गए थे. उसमें शायद ओवरलोड हुआ जिसकी वजह से लिफ्ट गिरी है. जांच चल रही है. हम 1 घायल व्यक्ति को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम पांच बजकर 45 मिनट पर हनुमान गली में बीडीडी चॉल के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत में घटी. उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए छह लोगों में से एक को परेल के केईएम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल में तीन अन्य को मृत घोषित कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई: शिल्पा शेट्टी के घर राज कुंद्रा को लेकर पहुंची पुलिस, एक्ट्रेस से पोर्न मामले में पूछताछ
मुंबई के पास रायगढ़ में लैंडस्लाइड से हुई 36 लोगों की मौत, कई को बचाया गया
राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच को दिये 25 लाख
मुंबई में हो रही बारिश के चलते गरीब रथ, काशी, महानगरी ट्रेनें रद्द, जानकारी लेकर घर से निकलें यात्री
बारिश से फिर बेहाल मुंबई! पटरियों और सड़कों पर भरा पानी, रेड अलर्ट जारी
Leave a Reply