पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण के कारण नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट भले ही अभी नहीं दिख रही हो लेकिन राजनैतिक पार्टियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है, आज आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर पैदल मार्च करते हुए नगर निगम में तालाबंदी करने पहुंच गए, गेट पर तैनात भारी पुलिस बल ने रोक लिया, जिसके चलते प्रदर्शन कर रहे नेताओं से धक्कामुक्की भी हो गई, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के एमपी संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता नौदराब्रिज स्थित राजीव गांधी चौक से नगर निगम तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन करते हुए गेट पर ताला बंदी करने की कोशिश की, जिन्हे तैनात पुलिस बल ने रोक दिया, इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की तक होने लगी, पुलिस ने सभी हो गिरफ्तार कर पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम की अस्थाई जेल पहुंचा दिया, जहां से निजी मुचलके पर शाम को छोड़ दिया गया. इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने कहा 15 वर्षो से जबलपुर शहर में सीवर लाइन का काम बिना प्लानिग कमेटी से चल रहा जब चाहे जहां चाहे शहर की रोड को खोद दी जाती है.
अंधेर नगरी चौपट राजा की स्थिति में निगम चल रहा सब अधिकारी पैसा कमाने में लगे है. कोरोना काल में तो नगर निगम अधिकारियों की लॉटरी लग गई, अधिकारियो ने खुलेआम रुपयों की रेवड़ी बाटी सेनेटाइजर के नाम से पानी का छिड़काव किया. सीवर लाइन में आये दिन दुर्घटना हो रही जान माल का नुकसान हो रहा. पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल जाटव के नेतृव में पूर्व में कई बार ज्ञापन देकर निगम प्रशासन को अवगत कराया गया मगर निगम अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ता. इसलिए आज आम आदमी पार्टी जबलपुर इकाई ने पैदल मार्च निकाला कर हल्ला बोल जनआंदोलन करते हुये निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौप कर जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए मांग की.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचित आशीष सिंगरहा, जिला अध्यक्ष मनोहरलाल जाटव, प्रवीण परसाई, देवी सिंह, अनवर अन्नु, सुरेश कोष्टा, मदन शर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, प्रशांत चौकसे, हरीश श्रीवास्तव, जगदीश माली, विकास सोनकर, मनोज सैनी, विनोद ठाकुर, नीतेश शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, जितेंद्र चन्द्र वर्ष, मनोज ठाकुर, आरज़ू सिंह, रफीक खान, अंकित श्रीवास्तव, अनवर खान, नज़ीर खान, आशीष सोनी, मयंक राज, अंकित गोस्वामी, चरनजीत, राहुल श्रीवास्तव, लेखी श्रीवास्तव, रियाज खान सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
Leave a Reply