नई दिल्ली. गोवा में दक्षिणी मानसून की बारिश तांडव मचा रही है. पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जगह- जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है. इस बीच, बाढ़ के मद्देनजर गोवा कांग्रेस ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर अपने विरोध प्रदर्शन कर रद्द कर दिया है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस पेगासस जासूसी मामले को लेकर राजभवन तक विरोध मार्च निकालने वाली थी. गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता दिगंबर कामत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और विरोध मार्च के प्रभारी एग्नेल फर्नांडीस और एआईसीसी प्रभारी निदेश गुंडू राव से परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘गोवा बाढ़ जैसी पीड़ा से गुजर रहा है, इसलिए विरोध मार्च को रद्द करने का फैसला लिया गया है.’
बाढ़ राहत कार्य में लगे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता
गिरीश चोडनकर ने कहा, ‘हमारे पदाधिकारी मैदान पर हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि राज्य प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों तक कोई मदद नहीं पहुंची है. ऐसे में हम अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं करना चाहते जो लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. लोगों का सबकुछ बाढ़ में बह गया है और वह संकट में हैं.’ इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि कांग्रेस एक छोटे प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा और पेगासस पर दो ज्ञापन सौंपेगा.’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस ने कोरोना संबंधी नियमों के अनुसार विरोध मार्च की अनुमति प्राप्त की थी. हालांकि अब उस विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में बाढ़-बारिश से अब तक करीब 150 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे आज जायेंगे सतारा
एमपी के विदिशा में भारी बारिश, बाढ़ के हालात, कई घर डूबे, गिरे, पूरे प्रदेश में होगी भारी बारिश
2030 में चांद बदलेगा अपनी जगह तो धरती पर आएगी विनाशकारी बाढ़- NASA की स्टडी
पूर्वी चम्पारण में सोमवती नदी का बांध टूटा, कल्याणपुर प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
बिहार: ट्रैक तक आया बाढ़ का पानी, रेलवे ने रद्द की बिहार जाने वाली ये ट्रेनें
बिहार में बाढ़: 9 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे, अगले 72 घंटे खतरे की चेतावनी
Leave a Reply