कोटा. रेलवे के तमाम सहायक लोको पायलट (एएलपी) को भी रिस्क एलाउंस मिलना चाहिए, जिसके लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) और आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) लगातार रेलवे बोर्ड पर दबाव बनाये हुए है. वहीं डबलूसीआरईयू लोको यूथ विंग ने भी इस मांग के समर्थन में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. डबलूसीआरईयू लोको शाखा द्वारा सहायक लोको पायलट की मीटिंग आज (शुक्रवार) 30 जुलाई को यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें उक्त जानकारी दी गई.
मीटिंग में सहायक लोको पायलट वर्ग के कर्मचारियों ने यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव को उनके कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया. मुख्यत: सभी के द्वारा सहायक लोको पायलट को भी रिस्क एलाउंस देने की मांग की गई, क्योंकि रनिंग स्टाफ की कार्य पद्धति में ट्रैक पर गाड़ी संचालन के दौरान हमेशा बने रहने वाले खतरे को देखते हुए सहायक लोको पायलट को इससे वंचित रखना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. अपने हक की लड़ाई के लिए और अपनी आवाज़ रेल मंत्री एवम् भारत सरकार तक पहुंचाने के लिए मीटिंग में निर्णय लिया गया कि लोको यूथ विंग के बैनर तले सहायक लोको पायलट को भी रिस्क एलाउंस देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जिसके बाद इस आशय का मांगपत्र रेल मंत्री और चेयरमैन रेलवे बोर्ड के नाम ज्ञापन के रूप में मंडल रेल प्रबंधक महोदय कोटा को सौंपा जाएगा.
डबलूसीआरईयू-एआईआरएफ सदैव कर्मचारियों के साथ : मुकेश गालव
इस मौके पर एआईआरएफ के सहायक महामंत्री और डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने सहायक लोको पायलट साथियों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि एआईआरएफ और डबलूसीआरईयू सदैव सही रूप में रनिंग स्टाफ के हितों के लिए लड़ते आए हैं और इस मांग पर भी यूनियन शुरू से ही संज्ञान लेकर हर मोर्चे पर आगे बढ़ी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे स्वयं आगे बढ़कर लोको यूथ विंग के इस अभियान और सहायक लोको पायलट की रिस्क एलाउंस की मांग से रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री और भारत सरकार को अवगत करवाकर इसके निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे.
यह रहे बैठक में मौजूद
मीटिंग की अध्यक्षता लोको शाखा अध्यक्ष कॉम नरेश मालव ने की. इस अवसर पर कार्य अध्यक्ष कॉम उदय प्रकाश मीणा, यूथ सचिव कॉम रमीज रजा, हरमिंदर सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र प्रजापति, भारत सुमन, कुंज बिहारी, गोविंद, सुनील मालव, लोकेश मालव, विष्णु सुमन, चन्द्र पाल, दिनेश धाकड, सुमित वाडिया, प्रदीप धाकड, भुवनेश, दिलखुश सेन, अरविंद धनराज और मनीष नरनोलिया सहित कई सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 9 संदिग्ध रोहिंग्या गिरफ्तार, बोले- जा रहे हैं कश्मीर
रेलवे अब हिल्सा मछली के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहा
Leave a Reply