पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जयंती काम्प्लैक्स स्थित दो दुकानों से जेबीएल कंपनी के नाम से नकली स्पीकर व हैडफोन बेचे जा रहे थे, इस बात का खुलासा आज शाम ओमती पुलिस की दबिश से हुआ है. पुलिस ने कंपनी के अधिकारी मयंक लोहानी की शिकायत पर यह कार्यवाही की है. पुलिस ने दोनों दुकानों से भारी मात्रा में नकली हैडफोन व स्पीकर बरामद किए है. पुलिस की दबिश से काम्प्लैक्स में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, यहां तक कि कई दुकानदार तो समय से पहले ही दुकाने बंद कर घरों को चले गए.
पुलिस के अनुसार मयंक लोहानी निवासी सुनेजा टॉवर टू जनकपुरी नई दिल्ली ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि यूएसए की जेबीएल कंपनी के प्रोडक्ट पूरे विश्व में विक्रय होते है, उक्त कंपनी के नाम से जबलपुर के कई दुकानदार नकली माल बेच रहे है, जिसपर आज पुलिस की टीम ने जयंती काम्प्लैक्स स्थित ऑल राउंडर मोबाइल व एडी मोबाइल शॉप पर छापा मारा, जहां पर जेबीएल कंपनी के नाम से बिक रहे नकली हैडफोन व स्पीकर भारी मात्रा में मिले, पुलिस ने मामले में दुकानों के संचालक दीपक प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर रांझी व शंकर चेतवानी 33 वर्ष निवासी विजय नगर के खिलाफ धारा 419 भादवि एवं 63 कॉपी राईट एक्ट तथा 104 ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिा है. दुकानदार पर कार्यवाही करने में ओमती टीआई एसपीएस बघेल, एसआई सतीष झारिया, प्रधान आरक्षक शमीम, चंद्रभान, ओमनाथ, प्रमोद सोनी व विक्रम की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्वालियर पहुंचे जबलपुर के युवक ने दिखाई बहादुर, जलती हुई कार से बुझाई आग
एमपी के जबलपुर में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ गिरा, 5 लोग दबे
जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला
जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला
Leave a Reply