पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर सिथत नरघैया क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद युनूस अंसारी को किसी और नहीं बल्कि के उनके पारिवारिक परिचित अजीज खान व उनके बेटे बदल खान से साजिश रचकर लाखों रुपए हड़प लिए. पिता-पुत्र द्वारा रुपया वापस न किए जाने पर युनूस अंसारी ने थाना अधारताल में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार नरघैया जवाहरगंज निवासी मोहम्मद युनूस अंसारी उम्र 39 वर्ष के घर पर अजीज खान व उनके बेटे बदल खान का आना जाना रहा, जिसके चलते दोनों के बीच पारिवारिक संबंध रहे, इन संबंधों की आड़ में पिता व पुत्र ने साजिश रचते हुए व्यवसाय करने के लिए युनूस अंसारी से दो वर्ष पहले लाखों रुपए ले लिए, रुपए लेने के बाद पिता व पुत्र ने अपना कारोबार शुरु कर दिया, इसके बाद युनूस अंसारी से बातचीत करना ही बंद कर दिया. लम्बा समय बीतने के बाद जब युनूस अंसारी ने अपना रुपया वापस मांगा तो टालमटोल की जाने लगी, जब भी रुपयों पर चर्चा करते तो कहा जाता कि जल्द ही रुपया लौटा देगें लेकिन रुपया वापस नहीं किया गया, यहां तक कि युनूस ने जब ज्यादा दबाव बनाना शुरु किया तो अजीज खान व उनके बेटे बदल खान ने चार ब्लैंक चेक यह कहते हुए दे दिए कि अपना रुपया निकाल लेना, उक्त चैक जब युनूस ने लगाए तो बैंक ने मान्य नहीं किया, साथ ही कहा कि चैक बहुत पहले बंद हो गए है. अपना रुपया डूबता नजर आने पर युनूस अंसारी ने जब घर जाकर बात करना चाही तो अजीज खान ने अपनी पत्नी को आगे करते हुए धमकी दी तो दोबारा आए तो झूठे प्रकरण में फंसाकर जेल पहुंचा देगें, अपना रुपया डूबता नजर आने पर मोहम्मद युनूस अंसारी ने अधारताल थाना में लिखित शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता व पुत्र की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ गिरा, 5 लोग दबे
जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला
जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला
जबलपुर के कैंट नाकों में ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी, अभद्रता
Leave a Reply