एमपी के सिंगाजी परियोजना से फिर शुरु हो गया 660 बिजली का उत्पादन

एमपी के सिंगाजी परियोजना से फिर शुरु हो गया 660 बिजली का उत्पादन

प्रेषित समय :19:42:49 PM / Sat, Jul 31st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.  मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना 660 मेगावाट क्षमता की सुपर क्रिटिकल इकाई क्रमांक तीन  को आज फिर से सफलतापूर्वक सिक्रोंनाइज कर दिया गया.  यह इकाई गत वर्ष अगस्त में टरबाइन ब्लेड में आई खराबी के कारण बंद कर दी गई थी.  मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रबंधन ने इकाई को सफलतापूर्वक सिक्रोंनाइज करने के लिए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है. 

बताया जाता है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की चारों इकाइयों से वर्तमान में सतत् विद्युत उत्पादन हो रहा  है, जिससे प्रदेश में  आवश्यक विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उल्लेखनीय है कि इकाई क्रमांक तीन के एचआईपी टरबाइन में अगस्त 2020 में पीजी टेस्ट की तैयारी के समय टरबाइन बिअरिंग्स में अत्यधिक वाइब्रेशन की समस्या आई थी.  मूल निर्माता कंपनी एवं  पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा लिए गए निर्णयानुसार इसके एचआईपी टरबाइन को खोलकर उसका विस्तृत निरीक्षण किया गया था.  विस्तृत निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि इकाई के टरबाइन की कुछ ब्लैड्स टूट गई थीं.  इसके पश्चात इसके एचपी रोटर को मूल निर्माता कंपनी के हजीरा स्थित कारखाने में आवश्यक सुधार व मरम्मत के लिए अक्टूबर 2020 में भेजा गया था.  आवश्यक सुधार उपरांत इसे पुन: स्थापित कर एवं इकाई के शेष संयंत्रों के सुधार उपरांत आज परियोजना एवं एलएनटी पावर, एलएमटीजी हजीरा एवं परियोजना सलाहकार आदि की देखरेख में इकाई की  रि-कमीश्निंग की गई.  इकाई क्रमांक तीन से आज पुन: विद्युत आरंभ उत्पादन आरंभ हो गया.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ गिरा, 5 लोग दबे

जबलपुर में फैक्ट्री स्टाफ को लगा दी ग्रामीणों की वैक्सीन, रिकॉर्ड में गांव के 158 लोगों को लग चुका है टीका

जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला

जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला

सीबीएसई 12वीं परिणाम: जबलपुर में सभी 5961 बच्चे पास, अधिकतर को मिले प्रथम श्रेणी, 90 प्रतिशत से अधिक अंक अधिकांश छात्रों को मिला

जबलपुर के कैंट नाकों में ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी, अभद्रता

जबलपुर में पुलिस, हिंदू संगठन और पत्रकारों की फर्जी गैंग फिल्मी अंदाज में घरों में धावा, बोलकर करते थे ब्लैकमेलिंग, 4 गिरफ्तार

Leave a Reply