नई दिल्ली. पूरे देश में ही मानसून के सक्रिय होने के बाद से कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. कुछ जगहों पर लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन तो कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हुये हैं.
1 जून-31 जुलाई के दौरान सामान्य औसत बारिश 452.2 मिमी के मुकाबले 449 मिमी हुई है. अब तक दर्ज की गई कुल वर्षा लंबी अवधि के औसत का 99.3 फीसद है. अगले 72 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. 5 अगस्त से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में बारिश में तेजी आने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, अंडमान-निकोबार, कोंकण और गोवा में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 5 अगस्त तक के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेजी बारिश की संभावना को देखते हुए यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का एलर्ट: मध्य प्रदेश के इन 8 जिलों में भारी, 15 जिलों में सामान्य वर्षा होगी
कुल्लू: नदी-नालों और ऊंचे पहाड़ों की ओर न जाएं पर्यटक, मौसम विभाग का अलर्ट
मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बरसात के मौसम में सर्फिंग का आनंद उठाने के लिए इन 3 जगहों पर जाएं
स्वस्थ और सुन्दर पैर हर किसी को पसंद, बारिश के मौसम में यूं रखें ख्याल
Leave a Reply