पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर सहित आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल रखा है, डुमना विमानतल पर विजिबिलिटी कम होने के कारण दो विमानों का रुट डायवर्ट करना पड़ा है, दिल्ली-जबलपुर के विमान ने चार बार रनवे में उतरने क कोशिश की इसके बाद बनारस में लैडिंग कराना पड़ी, इसी तरह मुम्बई-जबलपुर के विमान को लखनऊ में लैंड कराया गया, बाद में दोनों विमान जबलपुर आए है.
बताया जाता है कि बिगड़े मौसम के कारण इंडिगो का विमान दिल्ली से जबलपुर अपने निर्धारित समय 7.30 बजे पहुंच गया लेकिन डुमना विमानतल के रनवे में विजिबिलिटी कम होने के कारण इसे लैडिंग की अनुमति नहीं मिली, इसके बाद विमान को डायवर्ट को सुबह 9.30 बजे के लगभग बनारस में लैंड कराया गया, मौसम कुछ साफ होने पर विभाग 11.30 बजे के लगभग बनारस से जबलपुर अया. इसी तरह स्पाइस जेट की मुम्बई से जबलपुर के लिए रवाना हुई फ्लाइट लखनऊ पहुंच गई, दोनों फ्लाइट डायवर्ट होने से एयरपोर्ट पहुंचे यात्री व व विमान से आने वाले यात्रियों को लेने पहुंचे परिजनों को घंटो परेशान होना पड़ा है, एयरपोर्ट अर्थाटी के सामने परेशानी यह थी कि विजिबिलिटी कम होने के चलते वे भी यात्रियों को सही जानकारी देने में असमर्थ नजर आए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में भारी बारिश जबलपुर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस रद्द
जबलपुर में बरगी डैम की नहर में डूबे युवक का शव 6 किलोमीटर दूर मिला..!
प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा: कार्यकर्ताओं के सहयोग से जबलपुर को आगे ले जाएगें
Leave a Reply