पलपल संवाददाता, दतिया, ग्वालियर. मध्यप्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं शिवपुरी-श्योपुर, ग्वालियर दतिया में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात पूरी तरह बिगड़ चुके है, चारों से बचाव व राहत के लिए फोन व वीडियो मैसेज आ रहे है. दतिया के बड़ोनी के छिड़ोनी गांव में दोपहर 12 बजे से 90 लोग टापू पर 40 घंटे से फंसे रहे, जिन्हे रात आठ बजे निकाला गया है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे थे. लाइफ जैकेट पहनकर उन्होंने उफनती सिंध नदी पार करके एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. वे जब कोटरा गांव पहुंचे तो खुद बाढ़ के बीच फंस गए, हेलीकाप्टर की सहायत से सुरक्षित निकाला गया.
बताया गया है कि देर रात दतिया के बड़ोनी के छिड़ोनी गांव निवासी रवीन्द्र बघेल का वीडियो सामने आया है. जिसमें काफी अंधेरा रहा, पूरा गांव सिंध नदी में डूब गया है. गांव के करीब 90 लोग, जिसमें बच्चे, महिलाएंं व पुरुष गांव के एक टापू पर जाकर बैठे रहे, जो बार-बार मदद मांग रहे थे, आज पूर्वान्ह 11 बजे तक रेस्क्यू दल इन तक नहीं पहुंच पाए हैं. चार दिन से जारी बारिश व मड़ीखेड़ा, हरसी, ककैटो बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद यहां की नदिया सिंध, पार्वती, कूनो, महुआ, नोन नदिया उफान पर आ गई, जिसमें सिंध व पार्वती ने रौद्र रुप ले लिया, लोग गांव छोड़कर पहाड़ी पर शरण ले ली. टापू पर फंसे इन लोगों को आज रात 8 बजे के लगभग निकाला गया.
दतिया दो पुल बहने से टीमों को पहुंचने में हो रही देरी-
दतिया में भी सिंध नदी के उफान ने तूफान मचा रखा है. यहां गोराघाट के पास सिंध नदी पर बना लांच का पुल और रतनगढ़ का पुल बह गया है. ग्वालियर.झांसी रास्ते पर पुल में दरार आने के बाद यातायात रोकना पड़ा है. इसकी वजह से बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बाढ़ में फंसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दतिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे थे. लाइफ जैकेट पहनकर उन्होंने उफनती सिंध नदी पार करके रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. वे जब कोटरा गांव पहुंचेए तो खुद बाढ़ के बीच फंस गए. वे एनडीआरएफ की मोटर वोट में लाइफ जैकेट पहन कर बाढ़ प्रभावित कोटरा गांव पहुंच गए. यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद घर की छत पर चले गए. एसडीआरएफ ने कुछ लोगों को यहां से सभी को सुरक्षित निकल लियाए लेकिन गृहमंत्री फंस गए. हालांकि बाद में हेलिकॉप्टर के जरिए राहव एवं बचाव कार्य की टीम ने उनका रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. मंत्री से पहले चार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए 11500 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को मंजूरी दी
राजस्थान में बारिश से मकान और दीवार ढहने से 4 की मौत, बाढ़ जैसे हालात
दिल्ली में खतरे के निशान के पार हुई यमुना, सरकार ने कहा- बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार
अफगानिस्तान में बाढ़, 150 से ज्यादा लोग लापता, 40 शव बरामद
राजस्थानी वेलफेयर एसोसिएशन ने 3 ट्रक राहत सामग्री भेजी बाढ़ पीड़ितों को
Leave a Reply