एमपी के जबलपुर में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, माढ़ोताल-गोराबाजार के व्यापारियों को बनाया शिकार, सोने के जेवर ठगे

एमपी के जबलपुर में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, माढ़ोताल-गोराबाजार के व्यापारियों को बनाया शिकार, सोने के जेवर ठगे

प्रेषित समय :21:44:13 PM / Wed, Aug 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर फूल, अगरबत्ती में सोने के जेवर रखकर दान करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, गिरोह के सदस्यों ने आज माढ़ोताल व गोराबाजार क्षेत्र में दो व्यापारियों के साथ सोने के जेवर ठग लिए. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ठगों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सरस्वति कालोनी चेरीताल निवासी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल उम्र 62 वष्ज्र्ञ की माढ़ोताल करमेता बस डिपो के सामने शिवम हार्डवेयर एण्ड पैंट की दुकान है, जहां पर आज दोपहर 2.50 बजे लगभग एक युवक ग्राहक बनकर आया और उसने लाल रंग की 100 ग्राम की डिब्बी एवं एक 50 ग्राम की डिब्बी खरीदी और 100 रूपए भुगतान किया. इसके बाद वहीं व्यक्ति उसकी दुकान के अंदर आया और बोला मुझे 1100 रूपए व पेंट की डिब्बीे शिव मंदिर में लक्ष्मी अर्जन हेतु दान करना है, आप ले लो जो शाम को मंदिर मे दे देना,  इसके बाद उस व्यक्ति ने फूल, अगरबत्ती भरी एक पन्नी निकालते हुए कहा कि पांच सौ रुपए के नोट सोने की चैन, अंगूठी लपटे कर रख दो, थोड़ी देर बाद खोलना, इतना कहते हुए वह चला गया, दो मिनट बाद जब राजेन्द्र अग्रवाल ने प्लास्टिक की थैली खोली तो उसमें से नोट, सोने की अंगूठी व चैन गायब मिली. इसी तरह ठग गोराबाजार स्थित पोस्ट आफिस के सामने किराना दुकान पहुंचा, जहां पर दुकान संचालक सुधा गुप्ता से पापड़ खरीदने की बात की, सुधा गुप्ता ने पापड़ के पैकेट दिए तो उसने पांच सौ नोट व प्लास्टिक की थैली में फूल व अगरबत्ती दिखाते हुए कहा कि आप अपनी पहनी हुई अंगूठी व सोने की चैन छुला दो, महिला ने जैसे ही सोने की चैन व अंगूठी उतारी तो ठग ने पांच सौ रुपए में लपेट कर थैली के अंदर रखकर दे दिया, कुछ देर बाद देखा तो थैली से रुपए व जेवर गायब रहे. इन दोनों घटनाओं से शहर में एक बार फिर हड़कम्प मच गया. पुलिस की टीमों ने ठग को पकडऩे के लिए शहर में चारों ओर नाकाबंदी कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के दादा विरेन्द्रपुरी नेत्र संस्थान ने लगाए फलदार पौधे

एमपी के जबलपुर में मेधावी छात्राओं की साल भर की फीस देगी छात्र मित्र संस्था, 100 छात्राओं को वितरित किए रजिस्टर

जबलपुर में मां ने पढ़ाई करने कहा, गुस्साई बेटी ने फांसी लगाई

जबलपुर के तिलवारा पुल से उफनाती नर्मदा नदी में दोस्त को कूदते देख चीख पड़ा युवक

एमपी के रीवा में महिला ने की आत्महया, जबलपुर से पहुंचे पति ने कहा हत्या की गई है..!

जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने किया रायल स्कूल में पौधारोपण

Leave a Reply