पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में छात्र मित्र संस्था द्वारा पीडि़त छात्र-छात्राओं के हितों के लिए कार्य करते आ रही है, संस्था ने जैेन पुत्री शाला में 100 छात्राओं को रजिस्टर वितरित किए, इसके अलावा इस वर्ष 11वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आई पांच बच्चियों की साल भर की फीस सहित अन्य खर्च के साथ गोद लिया है.
छात्र मित्र संस्था के संस्थापक अनुराज जैन गढ़ावाल ने बताया कि एक छात्रा को चार-चार रजिस्टर वितरित किए गए, ऐसी 100 को रजिस्टर दिए गए. इसके अलावा एक-दो बच्चियां ऐसी हैं जिनके पिता नहीं है, गरीब बच्चियां है लेकिन उतनी ही मेहनत और शिद्दत के साथ पढ़ाई कर रही हैं, छात्र मित्र संस्था इनके पढ़ाई में सदैव साथ रहेगी, एक बच्ची की साल की फीस, दो ड्रेस, जूते, मोजे, कॉपी, किताब आदि का पूरा खर्च संस्था उठा रही.
इन बच्चों को हमारी संस्था को सदा संबल प्रदान करने वाले डॉक्टर कीर्ति जैन, राजेश जैन राजू, सुधारानी जैन गढ़ावाल, नितिन जैन एवं पवन जैन द्वारा गोद लिया गया जिन बच्चो को गोद लिया गया है. श्री गढ़ावाल ने यह भी बताया कि संस्था और भी ऐसे बच्चे चिन्हित कर रही हैं जिन्हें पढ़ाई छात्रवृत्ति की आवश्यकता है, कोरोना काल में उन्हें पारिवारिक क्षति हुई है आज के कार्यक्रम में छात्र मित्र संस्था संस्थापक अनुराग जैन गढ़ावाल, संयोजक संतोष अग्रवाल, सचिव नितिन जैन, सदस्य राकेश जैन, सुनील ठाकुर, राजेंद्र जैन, वंदना जैन प्रिंसिपल जैन पुत्री शाला श्रीमती शीला पटेल संरक्षिका जैन पुत्री शाला एवं वहां के सारे बच्चे उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नवनीत जैन कोषाध्यक्ष छात्र मित्र संस्था ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
Leave a Reply