जयपुर. देश के सबसे बडे, 29 राज्यों में विस्तारित एवं प्रादेशिक, जिला व खंड संगठनों की सयुक्त पहल आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का संवाद कार्यक्रम वृन्दावन मथुरा में हरि निकुंज आश्रम के महंत अमनदीप महाराज की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्रीभगवान शर्मा, पद्म प्रकाश शर्मा, एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली , एडवोकेट के सी दवे, मोहन प्रकाश शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया. संवाद में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने पुरातन काल से सभी के कल्याण व प्रगति की कामना करते हुए निस्वार्थ भाव से कार्य किया हैं. वर्तमान समय में व्यवस्था व परिस्थितियों के मद्देनजर समाज के पात्र व जरूरतमंद लोगों को राहत दिलाये जाने सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता हैं. फेडरेशन ने ब्राह्मण हितो के लिये सतत प्रयास किये हैं और फेडरेशन अध्यक्ष व देश के कद्दावर ब्राह्मण नेता, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और ब्राह्मण हित सुनिश्चित करने सतत प्रयासरत पण्डित भंवरलाल शर्मा तथा महामंत्री एवं अग्रणी समाजसेवी डाॅ. प्रदीप ज्योति व फेडरेशन प्रतिनिधियो के नेतृत्व में कई राहतकारी उपलब्धियां भी दर्ज की गई हैं.
इस मौके पर देश के अग्रणी समाजसेवी एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति ने कहा कि ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को एकजुट होकर अपनी संगठित शक्ति के माध्यम से प्रगति के पथ पर अग्रसर होना होगा. डाॅ. ज्योति ने कहा कि ब्राह्मण समाज के बारे में चिन्तन, चर्चा और विचार विमर्श होता हैं परंतु धरातल पर एकजुट ताकत दिखाई नहीं देती हैं इसलिए समाजजनों को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए क्योंकि यह समय शक्ति से प्रगति का हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण फेडरेशन के देशभर में विस्तार और समाज जनों को जोड़ने के अभियान को गति दी जा रही हैं.
वरिष्ठ नेता एवं शिक्षाविद् श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि समय आ गया हैं कि अब हम समाज हित को लेकर चिन्तन कर उसे मूर्त रूप में उतारे. उन्होने समाज की प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिलने और रोजगार के क्षेत्र में हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए देश की आजादी के समय तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर की गई व्यवस्था का पुनरावलोकन करते हुए आवश्यक बदलाव की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक के दौरान हुए बदलाव व तत्कालीन व्यवस्था में तार्किक सुधार समय की आवश्यकता हैं.
वरिष्ठ नेता व उत्तराखण्ड के प्रदेशाध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई समाज जनों की स्थिति ठीक नहीं हैं और उन्हे मदद की आवश्यकता हैं. वे अपने क्षेत्र में ब्राह्मणों को राहत दिलवाने सतत प्रयासरत हैं. ब्राह्मणों को रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में राहत के लिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर प्रगति करने आगे बढना होगा.
अध्यक्षता करते हुए महंत अमनदीप महाराज ने कहा कि ब्राह्मण समाज में एकजुटता का अभाव चिन्तनीय हैं और सभी को एकजुट होकर संयुक्त रूप से आगे बढना होगा तभी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अग्रणी प्रतिनिधियों को भी समाज जनों की मदद के लिये आगे आना होगा.
कार्यक्रम में ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष डा. गोपाल चतुर्वेदी, साहित्यकार पंडित राधाकान्त शर्मा, फेडरेशन मंत्री एडवोकेट पंकज मिश्रा, डॉ. प्रमिला त्रिपाठी, प्रशांत शर्मा, बिहारीलाल चतुर्वेदी आदि ने ब्राह्मण समाज से सम्बद्ध विषय, समाज के लिये उपलब्ध सुविधाओं, वर्तमान व्यवस्था से जुड़ी परेशानियों व राहत के लिए उपायों को लेकर अपने विचार रखें.
वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था में संगठित शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से प्रगति के सूत्र से सफलता संभव हें अतः समाजजनो को इसके अनुरूप आगे बढ़ना होगा. बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मण हित चिन्तन की बैठक व विचार विमर्श की सूचनाओ के माध्यम से किसी तरह की ठोस उपलब्ध नहीं होने पर भी खेद व्यक्त किया गया और ब्राह्मण समाज जनो के लिये राहतकारी कार्य करने की अपील की गई. इस मौके पर फेडरेशन के प्रतिनिधियों का डाॅ. गोपाल चतुर्वेदी ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया.
ध्यान रहे ब्राह्मण फेडरेशन देश के ब्राह्मणों का सबसे बड़ा एवं विस्तारित संगठन हैं जिसमें 29 राज्यों के करोडो प्रतिनिधि जुड़े हैं. फेडरेशन के प्रयासों से ही देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था प्रयासो को गति मिली व राहत की ठोस उपलब्धि दर्ज हुई तो कई राज्यों में ब्राह्मण वेलफेयर बोर्ड व कॉरपोरेशन का गठन हुआ हैं तथा भगवान परशुराम से सम्बद्ध आयोजनों को गति मिली हैं. आर्थिक आधार पर आरक्षण के विषय को फेडरेशन व राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने गति देकर आगे बढ़ाया था.
फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शीध्र निर्वाचन होने हैं जिसके लिये गठित समिति में वर्तमान अध्यक्ष व देश के कद्दावर ब्राह्मण नेता, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और ब्राह्मण हित सुनिश्चित करने सतत प्रयासरत पण्डित भंवरलाल शर्मा तथा महामंत्री एवं अग्रणी समाजसेवी डाॅ. प्रदीप ज्योति, वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा, पद्म प्रकाश शर्मा, एडवोकेट केशवराव कोंडापल्ली, एडवोकेट के सी दवे एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एन मालिनी को शामिल किया गया हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण बंधु कोटाशंकर शर्मा को याद किया
ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव शीघ्र, निर्वाचक पैनल गठित
अपने कार्यों से आल इण्डिया ब्राह्मण फेडरेशन ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है!
Leave a Reply