जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर

जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर

प्रेषित समय :08:23:13 AM / Thu, Aug 5th, 2021

लंदन. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने इतिहास रच दिया. जो रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. जो रूट ने पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ा जिन्होंने 15,737 रन बनाए थे.

जो रूट ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक अर्धशतक जड़ दिया था और इस दौरान उन्होंने 15,737 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया. बता दें जो रूट ने नॉटिंघम में अपने टेस्ट करियर का 50वां अर्धशतक भी पूरा किया.

जो रूट इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और उन्होंने 366 पारियों में कुक को पछाड़ा है. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में औसत 48 से ज्यादा का है और वो कुल 36 शतक और 90 अर्धशतक लगा चुके हैं.

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 106 टेस्ट, 152 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. 30 साल के रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन भारत के खिलाफ ही बनाए हैं. भारत के खिलाफ वो 21 टेस्ट में 1834 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं.

जो रूट ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. यॉर्कशायर का ये खिलाड़ी बचपन से ही टैलेंटेड था. रूट जब 13 साल के थे तभी उन्हें इंग्लैंड का भविष्य का कप्तान कहा जाने लगा था. .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहले टेस्ट मैच: इंग्लैंड 9 विकेट पर 183 रन पर आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट

भारत- इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी, दुबई में हो सकता है मुकाबला

व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग स्कर्ट में लेडी गागा का बोल्ड अंदाज

टी-20 मैच: भारत ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए, धनंजय ने 2 विकेट झटके

कुणाल पांड्या कोविड-19 पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच स्थगित

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया में होगा बदलाव, नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन

इंग्‍लैंड ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्‍तान को 3 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्‍जा

Leave a Reply