जबलपुर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े शातिर नकबजन गिरोह 9 सदस्य: 8 लाख रुपए नगद, 13 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर जब्त

जबलपुर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े शातिर नकबजन गिरोह 9 सदस्य: 8 लाख रुपए नगद, 13 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर जब्त

प्रेषित समय :16:20:51 PM / Thu, Aug 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में क्राइम ब्रांच टीम ने गोपाल बिहार कालोनी में अखिलेश अग्रवाल के घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपए नगद, 13 सोने, चांदी के जेवर व चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए है. वहीं गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार है, जिन्हे पकडऩे क्राइम ब्रांच की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. इस आशय की जानकारी एएसपी गोपाल खांडेल ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.

एएसपी श्री खांडेल ने आगे बताया कि गोपाल बिहार कालोनी कोतवाली क्षेत्र निवासी अखिलेश अग्रवाल उम्र 50 वर्ष की मुकादमगंज में किराना दुकान है, 19 जुलाई की रात दस बजे के लगभग अखिलेश परिवार के साथ बहनोई के घर इलाहाबाद चले गए, इस दौरान चोर गिरोह ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, दो दिन बाद अखिलेश घर आए तो देखा कि मेन दरवाजा के ताले टूटे, अंदर के दोनों कमरों की आलमारी व सेफ खुले जिसमें रखे सोने, चांदी के जेवर, नगदी रुपए, कपड़े सहित अन्य सामान गायब रहा. चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने जांच कर चोरों की तलाश शुरु कर दी, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई. कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए यह मामला क्राइम ब्रांच की टीम को दिया, जिसने मामले को गंभीरता से लेते हुए शातिर नकबजन गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी की खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा शातिर चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है, क्राइम ब्रांच की टीम ही फरार तीन आरोपियों को पकडऩे में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 85 हजार रुपए नगद, 13 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर, नकबजनी में प्रयुक्त होने वाले हथियार बरामद किए है.

पकड़े गए शातिर नकबजन-  

क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में मोहित उर्फ विवेक पिता पप्पू उर्फ प्रेमनाथ  मल्लाह उम्रण् 23 वर्ष, रोहित उर्फ अंगत पिता राजू मल्लाह 22 वर्ष, सुरेन्द्र पिता संतोष मल्लाह 32 वर्ष निवासी बजरंग बली मंदिर के पास कैथरा मोहल्ला शहपुरा, चंदन पिता मुन्ना लाल मल्लाह 21 वर्ष ग्राम बिलपठार शहपुरा, संतोष शर्मा पिता स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद शर्मा 55 वर्ष ग्राम अंधुआ पनागर, संदीप पिता संतोष शर्मा  26 वर्ष पड़ाव काली मंदिर के पास लार्डगंज, सुष्मिता पति दुर्गेश पटेल 24 वर्ष मकान नम्बर 2889 चेरीताल वार्ड शिवनगर कोतवाली, दीक्षा पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 26 वर्ष कमल भवन के सामने कोतवाली, बसंती पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह 40 वर्ष ग्राम दलपतपुर भेड़ाघाट को गिरफ्तार हुए है.

फरार आरोपी-

गिरोह के तीन सदस्य प्रेमनाथ उर्फ पप्पू उर्फ प्रिंस पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 42 साल निवासी ग्राम दलपतपुर भेड़ाघाट, संजय उर्फ गोलू पिता संतोष कुमार शर्मा उम्र 30 साल ग्राम अंधुआ पनागर व दुर्गेश पिता मोहनलाल पटेल उम्र 32 साल निवासी कमल बारात घर के सामने कोतवाली फरार है, जिनकी क्राइम ब्रांच की टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.

आरोपियों से बरामद किया गया माल-

पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के 9 सदस्यों से सोने क ा ब्रेसलेट, कंगन, मंगलसूत्र, चैन, कान के बाले, अंगूठी, हाय, चंद्रमा, कान के टाप्स, कान के झुमके वजनी 19 तोला, चांदी के 5 किलो 460 ग्राम चांदी के जेवर, जिसमें सिल्ली, करधन, सिक्के, पायलें, बिछिया, 8 लाख रुपए नगद व चोरी में प्रयुक्त होने वाला आलाजर, 3 राड, 2 कटर, 4 पेचकस, दो पिंचिस, एक आरी, एक आटो व स्कूटी बरामद की है.

पूरा परिवार मिलकर करता रहा चोरी की वारदातें-

पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि आरोपी प्रेमनाथ द्वारा अपने बेटे मोहित मल्लाह, पत्नी बसंती मल्लाह व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह, संजय शर्मा उर्फ गोलू, उसके पिता संतोष शर्मा व भाई संदीप शर्मा व दुर्गेश पटेल अपनी पत्नी सुष्मिता पटेल एवं रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे.

जबलपुर में 23 व भोपाल में 16 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया-

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एक शातिर नकबजन है, जिसपर जबलपुर में 23 व भोपाल में 16 नकबजनी के मामले दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है, वह अपने साथी संजय शर्मा एवं दुर्गेश पटेल  के साथ मिलकर दिन में जप्तशुदा ऑटो एवं स्कूटी में सवार होकर सूने मकानों की तलाश एवं रेकी कर रात्रि में साथियों के साथ नकबजनी की घटना को अंजाम देता था. संजय उर्फ गोलू शर्मा के विरूद्ध भी 10 नकबजनी के अपराध एवं दुर्गेश पटेल के विरूद्ध दुराचार का प्रकरण पंजीबद्ध है. फरार प्रेमनाथ  उर्फ पप्पू मल्लाह एवं दोनों साथियो के पकड़े जाने पर और भी नकबजनी की घटनाओं का खुलासा होने एवं चुराई हुई सम्मपत्ति की बरामदगी के पूर्ण सम्भावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुल नंबर 1 को चौड़ा करने निर्देश, पमरे के जीएम ने किया जबलपुर-कटनी रेल खंड का निरीक्षण

जबलपुर के दादा विरेन्द्रपुरी नेत्र संस्थान ने लगाए फलदार पौधे

एमपी के जबलपुर में मेधावी छात्राओं की साल भर की फीस देगी छात्र मित्र संस्था, 100 छात्राओं को वितरित किए रजिस्टर

जबलपुर में मां ने पढ़ाई करने कहा, गुस्साई बेटी ने फांसी लगाई

जबलपुर के तिलवारा पुल से उफनाती नर्मदा नदी में दोस्त को कूदते देख चीख पड़ा युवक

एमपी के रीवा में महिला ने की आत्महया, जबलपुर से पहुंचे पति ने कहा हत्या की गई है..!

Leave a Reply