भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, रोहित और राहुल क्रीज पर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, रोहित और राहुल क्रीज पर

प्रेषित समय :16:17:26 PM / Thu, Aug 5th, 2021

नई दिल्ली. नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहले मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू, हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी को उतरे. दोनों अभी 9-9 रन बनाकर खेल रहे हैं और भारत ने बिना कोई विकेट 21 रन बनाए हैं.

मैच में आज गुरुवार को दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. मेजबान टीम की पहली पारी मैच के पहले ही दिन 183 रन पर सिमट गई. भारत के तेज गेंदबाजों ने इस टेस्ट मैच में दम दिखाया. पेसर जसप्रीत बुमराह ने 46 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी को 3 विकेट मिले. इंग्लैंड के लिए उसके कप्तान जो रूट ने सवार्धिक 64 रन का योगदान दिया जिन्होंने 108 गेंदों पर 11 चौके लगाए.

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए. ओपनर लोकेश राहुल 9 और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी खोई लय हासिल की जबकि शमी ने अपनी गेंदबाजी में पैनापन दिखाया जिससे पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद उसने 45 रन के अंदर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहले टेस्ट मैच: इंग्लैंड 9 विकेट पर 183 रन पर आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट

भारत- इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया

सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, व्याभिचार का कोई सबूत नहीं तो DNA टेस्ट की अनुमति नहीं

चीन के वुहान में एक साल में पहली बार कोरोना का नया केस मिला, पूरी आबादी का होगा टेस्ट

चीन के वुहान में एक साल में पहली बार कोरोना का नया केस मिला, पूरी आबादी का होगा टेस्ट

Leave a Reply