पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की सीमा से लगे जिला मंडला के बीजाडांडी में बेल्डिंग दुकान की आड़ ट्रकों में केरोसिन भरा जाता रहा, इस बात का खुलासा आज जबलपुर एसटीएफ की टीम की दबिश में हुआ है, पुलिस ने मौके से 1980 लीटर व समनापुर स्थित किराए के मकान से 8 हजार 520 लीटर केरोसिन बरामद किया है. एसटीएफ की कार्रवाई से बीजाडांडी क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
एसटीएफ एसपी नीरज सोनी ने बताया कि जबलपुर सहित आसपास के जिलों की सीमा से लगे गांव में डीजल व केरोसिन का अवैध भंडारण कर भारी वाहनों को बेचा जा रहा है, जिसपर एसटीएफ की टीम लगातार नजर जमाए रही, आज खबर मिली कि बीजाडांडी के उदयपुर गांव में आर्शीवाद ढाबा के बाजू में नितिन सिंह गौतम की बेल्डिंग दुकान की आड़ में कुछ लोग ट्रकों में केरोसिन भर रहे है, जिसपर डीएसपी ललित कश्यप, एसआई पंकज बिस्ट, निसार अली, रघुवीर सरोते, गजेंद्र बागरी, मनोज पांडे, मनीष तिवारी आदि ने दबिश दी, जिससे भगदड़ मच गई, मौके से 9 ड्रमों में भरा 1980 लीटर केरोसिन बरामद किया गया, इसके बाद नितिन सिंह की निशानदेही पर ग्राम समनापुर स्थित किराए के मकान में दबिश देकर 40 ड्रमों में भरा 8 हजार 520 लीटर केरोसिन बरामद किया गया. एसटीएफ की टीम ने मौके से दो इलेक्ट्रानिक पंप, 4 खाली ड्रम भी बरामद किए है, अब केरोसिन को लेकर आरोपी नितिनसिंह से पूछताछ की जा रही है, जिसमें यह जानकारी मिली है कि शहपुरा-भिटौनी स्थित डिपो से निकलने वाले टेंकर के ड्राइवर व आरोपी की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है, एसटीएफ द्वारा टेंकर के ड्राइवरों को भी आरोपी बनाया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पुल नंबर 1 को चौड़ा करने निर्देश, पमरे के जीएम ने किया जबलपुर-कटनी रेल खंड का निरीक्षण
जबलपुर के दादा विरेन्द्रपुरी नेत्र संस्थान ने लगाए फलदार पौधे
जबलपुर में मां ने पढ़ाई करने कहा, गुस्साई बेटी ने फांसी लगाई
Leave a Reply