जबलपुर एसटीएफ की दबिश में खुलासा, बेल्डिंग की दुकान से ट्रकों में भरा जाता रहा केरोसिन, दस हजार लीटर केरोसिन जब्त

जबलपुर एसटीएफ की दबिश में खुलासा, बेल्डिंग की दुकान से ट्रकों में भरा जाता रहा केरोसिन, दस हजार लीटर केरोसिन जब्त

प्रेषित समय :18:42:38 PM / Thu, Aug 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की सीमा से लगे जिला मंडला के बीजाडांडी में बेल्डिंग दुकान की आड़ ट्रकों में केरोसिन भरा जाता रहा, इस बात का खुलासा आज जबलपुर एसटीएफ की टीम की दबिश में हुआ है, पुलिस ने मौके से 1980 लीटर व समनापुर स्थित किराए के मकान से 8 हजार 520 लीटर केरोसिन बरामद किया है. एसटीएफ की कार्रवाई से बीजाडांडी क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.

एसटीएफ एसपी नीरज सोनी ने बताया कि जबलपुर सहित आसपास के जिलों की सीमा से लगे गांव में डीजल व केरोसिन का अवैध भंडारण कर भारी वाहनों को बेचा जा रहा है, जिसपर एसटीएफ की टीम लगातार नजर जमाए रही, आज खबर मिली कि बीजाडांडी के उदयपुर गांव में आर्शीवाद ढाबा के बाजू में नितिन सिंह गौतम की बेल्डिंग दुकान की आड़ में कुछ लोग ट्रकों में केरोसिन भर रहे है, जिसपर डीएसपी ललित कश्यप, एसआई पंकज बिस्ट, निसार अली, रघुवीर सरोते, गजेंद्र बागरी, मनोज पांडे, मनीष तिवारी आदि ने दबिश दी, जिससे भगदड़ मच गई, मौके से 9 ड्रमों में भरा 1980 लीटर केरोसिन बरामद किया गया, इसके बाद नितिन सिंह की निशानदेही पर ग्राम समनापुर स्थित किराए के मकान में दबिश देकर 40 ड्रमों में भरा 8 हजार 520 लीटर केरोसिन बरामद किया गया. एसटीएफ की टीम ने मौके से दो इलेक्ट्रानिक पंप, 4 खाली ड्रम भी बरामद किए है, अब केरोसिन को लेकर आरोपी नितिनसिंह से पूछताछ की जा रही है, जिसमें यह जानकारी मिली है कि शहपुरा-भिटौनी स्थित डिपो से निकलने वाले टेंकर के ड्राइवर व आरोपी की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है, एसटीएफ द्वारा टेंकर के ड्राइवरों को भी आरोपी बनाया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े शातिर नकबजन गिरोह 9 सदस्य: 8 लाख रुपए नगद, 13 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर जब्त

एमपी के जबलपुर में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, माढ़ोताल-गोराबाजार के व्यापारियों को बनाया शिकार, सोने के जेवर ठगे

पुल नंबर 1 को चौड़ा करने निर्देश, पमरे के जीएम ने किया जबलपुर-कटनी रेल खंड का निरीक्षण

जबलपुर के दादा विरेन्द्रपुरी नेत्र संस्थान ने लगाए फलदार पौधे

एमपी के जबलपुर में मेधावी छात्राओं की साल भर की फीस देगी छात्र मित्र संस्था, 100 छात्राओं को वितरित किए रजिस्टर

जबलपुर में मां ने पढ़ाई करने कहा, गुस्साई बेटी ने फांसी लगाई

Leave a Reply