एमपी में 7 अगस्त को न उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण होगा, न ही जमा हो सकेंगे बिजली बिल

एमपी में 7 अगस्त को न उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण होगा, न ही जमा हो सकेंगे बिजली बिल

प्रेषित समय :09:47:35 AM / Fri, Aug 6th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में प्रदेश की विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आंदोलन तेजी पकड़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संपूर्ण प्रदेश में निजीकरण के विरोध में आंदोलनरत है.

संयुक्त मोर्चा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आंदोलन के दूसरे चरण में 7 अगस्त को संपूर्ण मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पतालों को छोड़कर विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत शिकायत संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं किया जायेगा, इस दौरान कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य नहीं करेगा.

संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 7 अगस्त को बिजली के बिल भी नहीं भरे जाएंगे, फ्यूज कॉल अटेंड नहीं होगा, जो फीडर बंद होंगे, वह बंद ही रहेंगे और राजस्व संग्रहण कार्य भी नहीं होगा. संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन के चलते प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की असुविधा के लिये क्षमा भी मांगी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, माढ़ोताल-गोराबाजार के व्यापारियों को बनाया शिकार, सोने के जेवर ठगे

एमपी के दतिया में सिंध नदी की बाढ़ में फंसे 90 लोग, गृहमंत्री फंसे तो हेलीकाप्टर की मदद से बाहर निकाला

एमपी में एक दिन में कोरोना के 28 मामले आए, फिर बनेगें कंटेनमेंट जोन..!

एमपी हाईकोर्ट ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से हुई मौत के मामले में दिए जांच के आदेश, कहा विवेचक तय करें 302 का अपराध बनता है या नहीं

एमपी के जबलपुर में मेधावी छात्राओं की साल भर की फीस देगी छात्र मित्र संस्था, 100 छात्राओं को वितरित किए रजिस्टर

एमपी: उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर खड़े ट्राले से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

Leave a Reply