काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान और स्थानीय सरकार के बीच शांति वार्ता को लेकर अभी तक ठोस नतीजे नहीं आए हैं और वहां की सेना का तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान एयरफोर्स और सेना के ऑपरेशन में 406 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में सेना और एयरफोर्स के ऑपरेशन में 209 तालिबान आतंकवादी घायल भी हुए हैं.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान वहां के नंगरहार, लाघमन, गजनी, पक्तिया, खोस्त, कंधार, जाबुल, हेरात, जौजन, बाल्ख, फरयाद, हेलमंद, तखर, बघलान और कपीसा प्रांतों में एयरफोर्स और सेना ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन किया है और इस ऑपरेशन में 406 आतंकवादियों का खात्मा किया गया है.
इस बीच खबर आ रही है कि जज्जान में कम से कम 50 तालिबान लड़ाकों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान में जारी हिंसा के बीच तालिबान के कम से कम 50 आतंकियों ने देश के उत्तरी प्रांत जज्जान में हथियार डाल दिए. मंत्रालय के उपृप्रवक्ता फवाद अमन ने ट्विटर पर लिखा, 50 तालिबान आतंकियों ने अपने हथियारों और गोला-बारूद के साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की तस्वीरें और फुटेज के साथ विवरण जल्द ही मीडिया के साथ साझा किया जाएगा. तालिबान ने अब तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि जज्जान प्रांत हाल के दिनों में तालिबान और अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षाबलों के बीच भीषण लड़ाई का गवाह रहा है. तालिबान के आंतकवादियों ने प्रांत पर कब्जा करने की कोशिश में यहां की राजधानी शिबरघन को घेर लिया था. इस बीच अफगान वायु सेना ने उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के और आगे बढने के बाद दक्षिणी हिस्से में विद्रोहियों के ठिकानों पर गुरुवार को और हवाई हमले किए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में रक्षा मंत्री के घर के पास जोरदार धमाका
अगले 6 महीने में अफगानिस्तान में बदल जाएंगे हालात: राष्ट्रपति अशरफ गनी
तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, एयर स्ट्राइक कर 254 आतंकियों को किया ढेर
अफगानिस्तान में युद्ध हुआ तेज, कंधार समेत तीन प्रमुख शहरों को तालिबान ने घेरा
तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, हवाई हमले में 21 आतंकी हुए ढेर
अफगानिस्तान में बाढ़, 150 से ज्यादा लोग लापता, 40 शव बरामद
US ने अफगानिस्तान में सब गड़बड़ कर दिया, तालिबान आम नागरिक : इमरान खान
Leave a Reply