पाक में हिंदू मंदिर पर हमले की इमरान खान ने की निंदा, कहा- ‘दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी’

पाक में हिंदू मंदिर पर हमले की इमरान खान ने की निंदा, कहा- ‘दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी’

प्रेषित समय :09:36:21 AM / Fri, Aug 6th, 2021

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की है. पंजाब के भोंग शहर में मंदिर पर हुए हमले को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया था और पाकिस्तान के राजनयिक को तलब किया. गौरतलब है कि हिंदू मंदिर पर हुए हमले के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही. इससे एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करने की बात कहने वाले पाकिस्तान की पोल खुली है.

इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में गणेश मंदिर पर कल हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पहले ही आईजी पंजाब को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस की किसी भी लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. मंदिर का पुनर्निर्माण भी सरकार करेगी.’ सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में, एक स्थानीय भीड़ को रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में एक मंदिर में मूर्तियों को लाठी और पत्थरों से तोड़ते और धार्मिक नारे लगाते हुए देखा गया. इस इलाके में पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 100 परिवार रहते हैं.

वहीं, इस घटना को लेकर भारत ने गुरुवार को नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया और इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने नयी दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में कहा, यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आज दोपहर तलब किया गया और पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर तथा अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि भारत ने इस घटना पर दुख जताया है.

हिंदू सांसद ने दी थी हमले की जानकारी

दूसरी ओर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद डॉ. रमेश कुमार वांकवानी ने बुधवार को, मंदिर पर हमले के वीडियो ट्विटर पर साझा किए और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध किया कि वे आगजनी और तोड़फोड़ को रोकने के लिए जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना को लेकर अनेक ट्वीट किए. इनमें उन्होंने कहा, रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर पर हमला. कल हालात बहुत तनावपूर्ण थे. स्थानीय पुलिस की शर्मनाक लापरवाही. प्रधान न्यायाधीश से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. वांकवानी ने गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश अहमद से मुलाकात की और उन्हें मंदिर पर हमले के बारे में सूचना दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आर्टिकल 370 बहाल करवाइए...UN को पाक ने फिर लिखी चिट्ठी, कश्मीर पर उगला जहर

भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी, दुबई में हो सकता है मुकाबला

पाक की हालत हुई बदतर, आर्थिक तंगी के चलते पीएम आवास को ही दे दिया किराए पर

बीसीसीआई की चेतावनी के बाद मोंटी पनेसर भी पाकिस्तान की केपीएल लीग से हटे, दूसरे खिलाडिय़ों को किया आगाह

दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया

पंजाब में बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के दो घुसपैठिए ढेर

तालिबानी हिंसा में पाकिस्तानी सेना शामिल, अफगानी फोर्स ने कई गांव वापस लिए, मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के अफसर भी ढेर

Leave a Reply