बांग्लादेश में मिली 1,000 साल पुरानी भगवान विष्णु की बेशकीमती मूर्ति

बांग्लादेश में मिली 1,000 साल पुरानी भगवान विष्णु की बेशकीमती मूर्ति

प्रेषित समय :08:07:59 AM / Fri, Aug 6th, 2021

ढाका. बांग्लादेश में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु  की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है. यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली. समाचारपत्र ‘डेली स्टार’ ने बताया कि पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की.

काले पत्थर की मूर्ति की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है. इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है. दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया. गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया.’’

पुलिस ने जब यूसुफ से इस मूर्ति को लेकर पूछताछ की तो उसने कहा, ‘‘हमें यह मूर्ति 20-22 दिन पहले तालाब की खुदाई करते समय दिखी थी.” उसने बताया कि काम में काफी व्यस्त होने की वजह से वह मूर्ति की सूचना पुलिस को नहीं दे सका. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि यूसुफ की बात सच है या नहीं. उसे यह मूर्ति तालाब की खुदाई में मिली है या फिर कहीं और से.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1700 किलोमीटर की दूरी तय कर सूती धागे लेकर बांग्लादेश पहुंची भारतीय रेल

बांग्लादेश, चीन के कर्ज के जाल में फंसने को तैयार नहीं, बहकावे में आने से किया इनकार

बांग्लादेश: नूडल्स फैक्ट्री में लगी आग, 52 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

बांग्लादेश: नूडल्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अब तक 40 लोगों की मौत

यूएई ने 15 जुलाई तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से स्थगित की उड़ानें

बांग्लादेश: ढाका की एक इमारत में विस्फोट से 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

Leave a Reply