दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में एक पुजारी ने मंदिर में पूजा करने आई महिला को बाल पकड़कर पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए मंदिर कमेटी ने पुजारी के खिलाफ एक्शन लिया है और जांच कराने की बात कही है. फिलहाल पुजारी को मंदिर कार्यों से हटा दिया गया है.
घटना दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर की दहलीज पर घटित हुई. यहां पुजारी ने मंदिर आई महिला के बाल पकड़कर पिटाई कर दी. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंदिर कमेटी ने एक्शन लेते हुए पुजारी को मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया है.
हालांकि महिला की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. महिला की पहचान भी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है. महिला मंदिर के अंदर जाकर श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी जबकि कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के सिवान में दहशत फैलाने के लिए चार को मारी गोली, दो की मौत
बिहार: जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच की मौत, दो घायल
बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा- पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, टेपिंग गलत
राजा मिर्चा के बाद बिहार के मगही पान की बारी, एपीईडीए के सहयोग से किया जाएगा एक्सपोर्ट
भाजपा के मंत्री सम्राट चौधरी बोले: बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण
बिहार: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल
Leave a Reply