राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस

प्रेषित समय :21:14:06 PM / Sat, Aug 7th, 2021

नई दिल्ली. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. इसे फिर से रिस्टोर करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तब तक, वह अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए जुड़े रहेंगे और हमारे लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनके लिए लड़ते रहेंगे.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है. पार्टी ने कहा, अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. जय हिंद.

दरअसल, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में कथित रेप और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित हुआ है. गौरतलब है कि ट्विटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी के इस पोस्ट को हटा दिया था. पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को साझा किया था तो उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था.

https://twitter.com/INCIndia/status/1424018744657907713

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी के नए मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से गायब हुआ ब्लू टिक

ट्विटर ने भारत में विनय प्रकाश को नियुक्त किया शिकायत निवारण अधिकारी

ट्विटर, फेसबुक और गूगल के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

नए IT मंत्री का ट्विटर पर बयान, कहा- हर हाल में मानना पड़ेगा कानून

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा- नए IT नियमों का पालन करने में नाकाम रही ट्विटर

ट्विटर की फिर बढ़ीं मुसीबतें, दिल्ली में MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Leave a Reply