एमपी के श्योपुर बाढ ग़्रस्त इलाके में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री तोमर पर भड़के पीड़ित, घेराव कर गाड़ी पर कीचड़ फेंका

एमपी के श्योपुर बाढ ग़्रस्त इलाके में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री तोमर पर भड़के पीड़ित, घेराव कर गाड़ी पर कीचड़ फेंका

प्रेषित समय :20:07:54 PM / Sat, Aug 7th, 2021

पलपल संवाददाता, मुरैना. मध्यप्रदेश के श्योपुर में आज बाढग़्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर पीडि़तों का गुस्सा फूट पड़ा, कुछ ने घेराव किया तो कुछ गाड़ी के सामने लेट गए तो कुछ ने गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया.

निकले, जब वे गणेश बाजार से गुजर रहे थे, तभी आक्रोशित लोगों ने गाड़ी का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी, यहां तक कि कुछ गाड़ी के सामने लेट गए तो कुछ ने कार पर कीचड़ फेंक दिया. पुलिस ने हटाया इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए तो उन्होने दूसरी गाड़ी बुलवाई और कलेक्ट्रेट चले गए. आक्रोशित लोगों का कहना था कि  जिला प्रशासन ने बाढ़ की सूचना समय रहते नहीं दी है जिससे काफी नुकसान हुआ है, नियमानुसार प्रशासन को मुनादी कराना चाहिए थी, बाढ़ आने के बिजली काट दी गई, संचार सेवाएं बंद कर दी गई, गौरतलब है कि बाढ़ से श्योपुर में भारी तबाही हुई है. यहां लोगों के मकान और दुकान डूब गए. इससे काफी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने मदद करने के बजाय मनमर्जी की. उन्हें भोजन.पानी की सुविधा भी नहीं दी गई. इस कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

Leave a Reply