जबलपुर में सूदखोर का कहर: एक लाख रुपए का एक लाख रुपए ब्याज..!

जबलपुर में सूदखोर का कहर: एक लाख रुपए का एक लाख रुपए ब्याज..!

प्रेषित समय :16:40:13 PM / Sun, Aug 8th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरों के खिलाफ कितने ही अभियान चलाए गए, कितनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए, इसके बाद सूदखोरों कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घमापुर पुलिस ने हिमांशु झा नामक सूदखोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, जिसने एक लाख रुपए विपिनसिंह को ब्याज पर दिए, ब्याज सहित मूलधन वापस ले लिया इसके बाद एक लाख रुपए ब्याज की मांग की जा रही है.

पुलिस के अनुसार सिद्धबाबा घमापुर निवासी विपिनसिंह उम्र 23 वर्ष ने पारिवारिक जरुरत के लिए सूदखोर हिमांशु झा से 10 नवम्बर 2019 को एक लाख रुपए 20 प्रतिशत ब्याज पर लिए, इसके बाद 20 हजार रुपए ब्याज देता रहा, यहां तक कि मूलधन भी चुकाता रहा. मूलधन व ब्याज देने के बाद भी सूदखोर ने और अधिक ब्याज बढ़ाते हुए एक लाख रुपए की मांग शुरु कर दी, उसका कहना है कि एक लाख रुपए का अभी एक लाख रुपए ब्याज और बाकी है, विपिनसिंह ने रुपए देने से मना किया तो उसे धमकी दी जाने लगी, यहां तक कि बीती शाम सूदखोर हिमांशु झा ने विपिन के घर पहुंचकर धमकियां देना शुरु कर दिया. आए दिन की धमकी से परेशान होकर हिमांशु झा ने देर रात थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी हिमांशु झा की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

Leave a Reply