एमपी के सीएम की घोषणा: जनजातीय गौरव दिवस रहेगा सरकारी अवकाश

एमपी के सीएम की घोषणा: जनजातीय गौरव दिवस रहेगा सरकारी अवकाश

प्रेषित समय :21:09:50 PM / Mon, Aug 9th, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल/जबलपुर. मध्यप्रदेश में आदिवासी वोट बैंक को पाने के लिए भाजपा व कांग्रेस कोई भी मौका नहीं छोडऩा चाहती है, विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रद्द किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबाव देते हुए जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी है.

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार का जनजातीय भाई-बहनों के विकास, कल्याण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, पूरे प्रदेश में जनजातीय संस्कृति, परम्परा व जीवन मूल्यों के लिए रोजगार सहित अन्य सुविधाएं देने के लिए विशेष अभियान चलाएगें. 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी दिवस रहता है, इस दिन ऐच्छिक अवकाश है वहीं अब 15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाया जाएगा, उस दिन सरकारी अवकाश रहेगा.  कुल मिलाकर पूर्व सीएम कमलनाथ तो सिर्फ आदिवासी कार्ड खेल रहे थे, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने तो जनजाति कार्ड खेलकर कमलनाथ का सारा खेल ही बिगाड़ दिया, सीएम श्री चौहान ने एक ऐच्छिक अवकाश के साथ एक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

Leave a Reply