इस्लामाबाद. पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक लग्जरी होटल के पास रविवार को एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि बम को मोटरसाइकिल में लगाया गया था.
उन्होंने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. शाहवानी ने कहा कि क्वेटा में सेरेना होटल के पास तंजीम स्क्वायर में पुलिस की मोबाइल वैन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली, लेकिन बलूच राष्ट्रवादी प्रांत में सक्रिय हैं और अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं. वे संघीय सरकार पर प्रांत के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का आरोप लगाते हैं.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने घटना की निंदा की है. एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘आतंकवादी तत्व प्रांत की शांति को बर्बाद करना चाहते हैं. हम आतंकवादियों को उनकी नापाक मंसूबों में हरगिज सफल नहीं होने देंगे.’ आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस वैन को एक मोटरसाइकिल से जुड़े इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिए निशाना बनाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी, दुबई में हो सकता है मुकाबला
दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया
पंजाब में बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के दो घुसपैठिए ढेर
पीओके में हुए चुनावों को भारत ने किया खारिज, कहा- अवैध कब्जे को छिपाने की कोशिश में लगा पाकिस्तान
Leave a Reply